Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट जारी, 23 अप्रैल से कर सकेंगे एडवांस के लिए अप्लाई

    एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल सत्र की संशोधित फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। पहले जारी आंसर-की में 11 प्रश्नों के जवाब बदले गए हैं खासकर फिजिक्स मैथ और केमिस्ट्री में बदलाव हुए हैं। एनटीए ने फाइनल आंसर-की के बाद परिणाम और आल इंडिया रैंक जारी कर दी है। छात्र 23 अप्रैल से जेईई एडवांस के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    एनटीए ने जारी किया जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट

    जागरण संवाददाता, पटना। JEE Main Result 2025 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार की दोपहर जेईई मेन अप्रैल सत्र की संशोधित फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। जेईई मेन अप्रैल सत्र के गुरुवार की शाम जारी फाइनल आंसर-की को दो घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था। अब पुनः शुक्रवार को जारी की गई संशोधित फाइनल आंसर-की में भी 11 प्रश्नों के जवाब में बदलाव किए गए हैं। वहीं, अब जेईई मेन का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 प्रश्नों के जवाब में बदलाव

    11 प्रश्नों के जवाब में किए गए बदलाव में सबसे ज्यादा फिजिक्स में छह, मैथ में तीन और केमिस्ट्री के दो प्रश्न शामिल हैं। सबसे अधिक पांच प्रश्नों के जवाब तीन अप्रैल के पेपर वाले बदले गए हैं, जिसमें चार पहली पाली और एक प्रश्न दूसरी पाली का है।

    जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट जारी

    एनटीए ने शुक्रवार को ही ये स्पष्ट किया था कि शनिवार की दोपहर तक दूसरे सत्र का परिणाम और आल इंडिया रैंक जारी कर दिया दी जाएगी। इसके बाद देर रात परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

    पहले और दूसरे सत्र में सबसे बेहतर परसेंटाइल के आधार पर रैंक का निर्धारण किया जाएगा। जेईई मेन में श्रेणीवार ढाई लाख रैंक वाले विद्यार्थियों को आइआइटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

    23 अप्रैल से कर सकेंगे जेईई एडवांस के लिए अप्लाई

    जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से प्रारंभ होगी। दो मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जेईई मेन के विशेषज्ञों के अनुसार संशोधित फाइनल आंसर-की में दो प्रश्नों के जवाब ऐसे हैं, जो गुरुवार को जारी की गई फाइनल आंसर-की से अलग हैं। अब उन्हें वापस ले लिया गया है।

    इसमें तीन अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स और चार अप्रैल को दूसरी पाली के फिजिक्स के प्रश्न के जवाब में 17 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर-की में करेक्शन किया गया था, जिसे संशोधित फाइनल आंसर-की में वापस ले लिया गया है।

    ड्राप प्रश्न के मिलेंगे सभी को पूरे अंक

    दो अप्रैल की पहली पाली में मैथ के प्रश्न के जवाब में बदलाव किया गया है। तीन अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स के प्रश्न को ड्राप किया गया, इसी पाली में फिजिक्स व केमिस्ट्री के प्रश्नों के जवाब बदले गए हैं। ड्राप प्रश्न में संबंधित पाली के सभी परीक्षार्थियों को पूरे अंक मिलेंगे।

    तीन अप्रैल को दूसरी पाली में मैथ के एक प्रश्न के दो जवाब का विकल्प दिया गया है। चार अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स के एक प्रश्न का जवाब और इसी पाली में फिजिक्स के ही एक अन्य प्रश्न के दो जवाबों का विकल्प दिया गया है।

    चार अप्रैल की दूसरी पाली में फिजिक्स के प्रश्न के जवाब में बदलाव किया गया है। सात अप्रैल को पहली पाली में मैथ और फिजिक्स के एक-एक प्रश्न के जवाब बदले गए हैं। आठ अप्रैल को दूसरी पाली में केमिस्ट्री के प्रश्न में बदलाव किया गया है।

    ये भी पढ़ें

    JEE Main Result 2025: जेईई मेन का परिणाम जारी, 25 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल