Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Result 2025: जेईई मेन का परिणाम जारी, 25 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:20 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेन 2025 के दूसरे चरण का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया। जेईई मेन के सत्र-एक और दो की परीक्षा में कुल 25 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा सक्षम जिंदल अर्णव सिंह रजित गुप्ता मो. अनस आयुष सिंघल और लक्ष्य शर्मा ने टॉप स्कोर पाया है।

    Hero Image
    एनटीए ने जेईई मेन 2025 के दूसरे चरण का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया (फोटो- सोशल मीडिया)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेन, 2025 के दूसरे चरण का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया।

    जेईई मेन के सत्र-एक और दो की परीक्षा में कुल 25 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मो. अनस, आयुष सिंघल और लक्ष्य शर्मा ने टॉप स्कोर पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा टॉप स्कोर हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में शामिल

    दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, कुशागरा बेंग्या, सौरभ और बंगाल से देवदत्त माझी तथा ए. नंदी भी इस सूची में शामिल हैं। उम्मीदवार रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

    इससे पहले छात्रों को 12 घंटे से अधिक इंतजार कराने के बाद एनटीए ने जेईई मेन के दूसरे चरण की अपनी अंतिम उत्तर कुंजी शुक्रवार को दोपहर दो बजे फिर से जारी की। इस उत्तर कुंजी में छात्रों ने बदलाव के कई दावे किए हैं।

    फिर जारी की जेईई मेन के दूसरे चरण की उत्तर कुंजी

    एनटीए ने गुरुवार की शाम को अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने के दो घंटे बाद उसको हटाए जाने के पीछे का कारण नहीं बताया है। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर एनटीए के कामकाज को लेकर दिनभर सवाल उठते रहे। छात्रों का कहना है कि शुक्रवार को जारी की गई अंतिम उत्तर कुंजी में कई सुधार किए गए हैं। कई सवालों के दो विकल्पों को सही बताया गया है।

    एनटीए सूत्रों की मानें तो गुरुवार को जो उत्तर कुंजी जारी हो गई थी, वह दुरुस्त नहीं थी। ऐसे में जैसे ही इसकी जानकारी लगी, उसे तुरंत हटा लिया गया। वहीं एनटीए ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जेईई मेन के दूसरे चरण की अंतिम उत्तर कुंजी को नए सिरे से जारी करने की जानकारी दी और बताया कि इसे दोपहर दो बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा।

    एनटीए के इस कदम से छात्र हुए परेशान

    एनटीए की ओर से गुरुवार रात को जेईई मेन के दूसरे चरण की अंतिम उत्तर कुंजी हटा लिए जाने के बाद छात्र और अभिभावक रातभर परेशान रहे। एनटीए की ओर से कोई जानकारी नहीं दिए जाने से उन्हें रात में अपडेट अंतिम उत्तर कुंजी के जारी होने का इंतजार था।

    इस बीच छात्रों और अभिभावकों ने इंटरनेट मीडिया पर एनटीए के कामकाज को लेकर जमकर भड़ास भी निकाली। छात्रों और अभिभावकों ने जेईई मेन, नीट जैसी परीक्षा में इस तरह की खामियों पर सवाल खड़े किए और कहा कि एनटीए भरोसा खो रही है।

    यूजीसी नेट के लिए सात मई तक कर सकेंगे आवेदन

    एनटीए ने यूजीसी नेट के जून सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र सात मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा फीस वह आठ मई तक जमा कर सकेंगे।

    इसकी परीक्षा 21 से 30 जून के बीच हो सकती है। इसके जरिये जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्राध्यापक के रूप में पढ़ाने की पात्रता के साथ पीएचडी कोर्सों में दाखिले दिए जाते हैं। यह परीक्षा पिछले साल पेपर लीक होने के चलते रद करनी पड़ी थी।