JEE Main 2025 के आवेदन में EWS और OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी, NTA पर निकली भड़ास
जेईई मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार उन्हें आरक्षण का लाभ लेने के लिए संबंधित श्रेणी का आरक्षण प्रमाण पत्र आईडी जारी होने की तिथि और प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी अंकित करना होगा। यह जानकारी आवेदन में सबमिट नहीं करने पर अभ्यर्थी आरक्षण के लाभ से वंचित हो जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। JEE Main 2025 Registration राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन जनवरी, 2025 सत्र के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। अबतक एक लाख 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा कर दिया है। जनवरी सत्र के लिए 22 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस बार ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित श्रेणी का आरक्षण प्रमाण पत्र के साथ उसकी आईडी, जारी होने की तिथि के साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी अंकित करने को कहा है।
उक्त जानकारी आवेदन में सबमिट नहीं करने पर संबंधित अभ्यर्थी आरक्षण के लाभ से वंचित हो जाएगा। आरक्षण का लाभ लेने के लिए उक्त जानकारी सबमिट करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एनटीए द्वारा पूर्व में सूचना जारी नहीं करने के कारण परेशानी बढ़ गई है। आवेदन प्रक्रिया के पूर्व प्रमाण पत्र बनाने वाले अभ्यर्थी उक्त जानकारी प्राप्त नहीं कर सके।
एनटीए अधिकारियों का कहना है कि सूचना बुलेटिन में विस्तृत जानकारी दी गई है। आवेदन के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। यदि किसी तरह की शंका हो तो अभ्यर्थी एनटीए की हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आइडी से संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन के साथ आधार नंबर भी होगा लिंक:
अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्व में आरक्षण प्रमाण पत्र की जरूरत नामांकन काउंसलिंग के दौरान होती थी। इस कारण अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन सामान्य तौर पर परीक्षा के बाद कराते थे। इस बार आवेदन के साथ ही इसकी मांग की गई है। बिहार में दीपावाली से छह के दौरान कई छुट्टी होने के कारण प्रमाण पत्र जारी होने में देरी की संभावना है। इस कारण अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है।
इस बार पहचान पत्र में अभ्यर्थियों को आधार नंबर भी अंकित करना है। आवेदन आधार से लिंक होगा। 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट में अंकित जन्म तिथि ही आवेदन में सबमिट करना है।
सात विषयों की पुनर्परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 13 नवंबर को
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की रद परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। रद की गई सातों विषयों की परीक्षा 26 अगस्त 2024 को आनलाइन मोड में आयोजित की गयी थी। नए तिथि के अनुसार सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा समिति ने कहा है कि कक्षा नौवीं से 10 वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी एवं कक्षा 11 वीं से 12 वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय के परीक्षा को कुछ विसंगति के कारण रद्द की गई थी। इन सभी सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को पुन:र्निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पुनर्परीक्षा में शामिल होने के लिए दूसरा एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।