Bihar Politics: 'नीतीश सरकार को जंगलराज के युवराज से नसीहत की जरूरत नहीं', तेजस्वी यादव पर JDU का जोरदार हमला
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने एक बार फिर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। वहीं लेशी सिंह ने भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार की सरकार को विधि-व्यवस्था के मसले पर जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव से नसीहत की आवश्यकता नहीं है। बिहार में सुशासन का राज है, इस सच से किसी को इनकार नहीं हो सकता।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बगैर किसी आधार के एक्स हैंडल पर आपराधिक आंकड़े जारी कर लोगों को गुमराह करने में तेजस्वी यादव कभी सफल नहीं होंगे। लालू-राबड़ी शासन काल में सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग संगठित अपराध को बढ़ावा देते थे।
उन्होंने कहा कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त था। तेजस्वी यादव कभी अपने माता-पिता के शासनकाल का आपराधिक बुलेटिन जारी करने की हिम्मत जुटाएं।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वहीं नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं। आपराधिक घटनाओं में शामिल असमाजिक तत्व अब किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाते हैं।
विपक्ष का जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं : लेशी
खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो पूरे मानसून सत्र से गायब रहे। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्हाेंने यह बात कही।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी इस मौके पर मौजूद थे। लेशी सिंह ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई होगी तो राज्य सरकार पूरी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेगी।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि अपराध के विषय पर उपदेश देने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काे अपने माता-पिता के कार्यकाल को याद कर लेना चाहिए। राजद के शासनकाल में लोग सूरज ढलने के बाद घर से ही नहीं निकलते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कानून की सरकार को स्थापित किया।
यह भी पढ़ें-
आरक्षण के मुद्दे पर RJD फिर मुखर, नीतीश कुमार की JDU और चिराग पासवान को दे दी नसीहत