Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:00 AM (IST)
जदयू का कहना है कि अगली सरकार बनने पर लालू प्रसाद की फुलवारीशरीफ स्थित जमीन जब्त की जाएगी और भूमिहीनों के लिए घर बनाए जाएंगे। नीरज कुमार ने लालू परिवार पर धन अर्जन का आरोप लगाया है। वहीं राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी और एनडीए के भ्रष्टाचार की जांच होगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने कहा कि अगली सरकार के गठन के साथ ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की फुलवारीशरीफ (पटना) स्थित जमीन जब्त होगी। वहां सरकारी खर्च पर भूमिहीनों के लिए घर बनाए जाएंगे।
रविवार को फुलवारीशरीफ में आयोजित जदयू के एक कार्यक्रम में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू परिवार के पास पटना और इसके आसपास के इलाके में 40 एकड़ जमीन है। इनमें छह एकड़ जमीन फुलवारशरीफ में है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सबसे बड़े शहरी जमींदार हैं। नीरज राज्य कैबिनेट में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रह चुके हैं। अभी विधान परिषद के सदस्य हैं। लालू प्रसाद की जमीन के इस तरह के उपयोग की घोषणा जदयू के किसी नेता ने पहली बार की है।
उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने अपने पूरे शासनकाल में सिर्फ धन का ही अर्जन किया। जन कल्याण उनके एजेंडा में कभी था ही नहीं।
नीरज ने कहा कि लालू की जमीन का उपयोग उन्हीं वर्गों के लिए किया जाएगा, जिनके नाम पर राजद 15 वर्षों तक शासन में रहा। केंद्र सरकार में मंत्री रहते समय भी लालू ने नौकरी के बदले इनकी जमीन अपने स्वजन के नाम करा ली।
वहीं, राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि इस साल नवंबर के बाद राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा।
एनडीए शासनकाल में भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित संपत्ति की जांच होगी। उन्होंने कहा कि नीरज कुमार अगली बार सरकार बनने का सपना देख रहे हैं। सच यह है कि जनता नीतीश सरकार को अपदस्थ करने का मन बना चुकी है।
गगन ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार किस स्तर पर है, यह केंद्रीय एजेंसियों के छापे से ही पता चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।