Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव के लिए जदयू ने कसी कमर, 17 से 23 अगस्त तक चलाएगा नया कार्यक्रम

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:39 PM (IST)

    जदयू 17 से 23 अगस्त तक सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम चलाएगा। पार्टी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 वर्षों की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया। ललन कुमार सर्राफ ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का प्रचार करने की बात कही।

    Hero Image
    जदयू 17 से 23 तक चलाएगा सुशासन का सार-आपके द्वार कार्यक्रम

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू 17 से 23 अगस्त तक 'सुशासन का सार आपके द्वार' कार्यक्रम चलाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

    बैठक में पार्टी के सभी जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

    बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अभियान के उद्देश्यों और कार्ययोजना पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर सघन जनसंपर्क चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बुकलेट एवं स्टीकर के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका उद्देश्य है कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी घर-घर तक पहुंचे और जनता के बीच विश्वास एवं जुड़ाव और सशक्त हो। इस अभियान में हर स्तर तक के पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर उपस्थित सुनिश्चित करेंगे।

    ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री निरंतर जनता के हित में ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्धि एवं 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। इन जनहितकारी निर्णयों और उपलब्धियों को घर-घर, जन-जन तक पहुंचाया जाए।

    समीक्षा बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी पदाधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी।

    इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चन्द्रवंशी, अनिल कुमार, डॉ. भारती मेहता, मनीष कुमार मंडल, श्वेता विश्वास एवं कंचन गुप्ता उपस्थित थीं।