Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने बनाया मास्टर प्लान, 92 हजार बूथों पर कमेटी का गठन

    Updated: Mon, 12 May 2025 01:43 PM (IST)

    जदयू विधानसभा प्रभारियों और जिलाध्यक्षों की सहमति से बूथ कमेटियों का गठन करेगी। प्रत्येक बूथ कमेटी में कम से कम दस सदस्य होंगे जिनका चयन उनकी साफ छवि और स्थानीय सामाजिक समीकरणों के आधार पर किया जाएगा। प्रदेश में कुल 92 हजार बूथों के लिए कमेटियाँ बनेंगी जिनकी प्रगति पर मुख्यालय नियमित रूप से फीडबैक लेगा। इन कमेटियों के सदस्यों के साथ बैठकें भी होंगी।

    Hero Image
    विधानसभा प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की सहमति के साथ जदयू की बूथ कमेटी आएगी अस्तित्व में

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू में संगठन का काम संभाल रहे लोगों को अब बूथ कमेटी के गठन का जिम्मा दिया गया है। विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष व संगठन का काम देख रहे लोगों के समन्वय के साथ बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा। संगठन से जुड़े प्राय: सभी बैठकों में जदयू का जोर बूथ कमेटी के गठन पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूनतम एक बूथ पर दस लोगों की बूथ कमेटी

    बूथ कमेटी में कितने लोग रहेंगे इस संबंध में पूछे जाने पर यह जानकारी दी गयी कि एक बूथ कमेटी में न्यूनतम दस लोगों को शामिल किया जाएगा। जिन लोगों को बूथ कमेटी में शामिल किया जाएगा उनके चयन में यह देखा जाएगा कि उनकी छवि सा्फ-सुथरी है या नहीं। संबंधित इलाके के संभ्रांत लोगों को जगह दी जाएगी।

    कुल 92 हजार बूथों के लिए बूथ कमेटी का होना है गठन

    प्रदेश में कुल 92 हजार बूथ हैं। इन बूथों के लिए बूथ कमेटी का गठन होना है। हाल ही में जदयू की ओर से यह आधिकारिक जानकारी दी गयी कि थी कि 37 हजार बूथों के लिए बूथ कमेटी का गठन होना है। इस लिहाज से अभी बड़ी संख्या में बूथ कमेटी के गठन का काम बाकी है।

    स्थानीय सामाजिक समीकरण के आधार पर बनेगी कमेटी

    बूथ कमेटी का गठन स्थानीय स्तर पर जो सामाजिक समीकरण है उसके आधार पर किया जाएगा। कोशिश यह होगी कि युवाओं की संख्या बूथ कमेटी में अधिक हो।

    मुख्यालय के स्तर पर नियमित रूप से लिया जाएगा फीडबैक

    अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में किस रफ्तार में बूथ कमेटी का गठन किया जा रहा इस बारे में नियमित रूप से प्रदेश कार्यालय के माध्यम से फीडबैक लिया जाएगा। इस बारे में विधानसभा प्रभारियों को निर्देश भी दिए जाएंगे।

    बूथ कमेटी के साथ बैठक भी होगी और फीड बैत भी लिए जाएंगे

    जदयू के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक भी चरणबद्ध तरीके से होगी। उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा। बैठक में उन्हें कुछ टास्क भी दिए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics:'BJP किसी परिवार या जाति...', विपक्ष पर बरसे प्रदेश अध्यक्ष; भाजपा को लेकर कही ये बड़ी बात

    ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पांच महीने में चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधी, गया में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात