'अनर्गल बयानबाजी के आदी हो चुके हैं तेजस्वी', SIR विवाद पर बोले JDU अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर राजनीतिक हताशा में अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मतदाता सूची (Bihar Voter list 2025) को लेकर भ्रामक बातें कर रहे हैं। कुशवाहा ने लालू परिवार की राजनीति को झूठ और भ्रम फैलाने वाली बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है और विपक्ष के निराधार आरोपों को समझती है।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीतिक हताशा में अनर्गल बयानबाजी के अभ्यस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी तथ्यों को दरकिनार कर भ्रामक और अनर्गल बयानबाजी करते हैं। मतदाता सूची को लेकर दिया गया उनका गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य आम जनता को भ्रमित करता है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार की राजनीति का इतिहास सिर्फ झूठ, भ्रम और जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का रहा है। अब तेजस्वी यादव भी सत्ता की लालसा में जनता को गुमराह करने की उसी पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि अब बिहार 1990 वाला नहीं रहा।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि सूबे की जनता पहले से कहीं अधिक सजग, जागरूक, विवेकशील और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है, जो अवसरवादी राजनीति को न केवल पहचानती है, बल्कि हर चुनाव में उसे करारा जवाब देना भी जानती है।
मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित समस्त विपक्षी दलों ने निराधार सवाल खड़े किए और दुर्भावनापूर्ण राजनीति से प्रेरित आरोप लगाए। विपक्ष ने इस अभियान की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाकर जनता को भ्रमित करने और लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने का प्रयास किया।
इसके अलावा जागरण फोरम के मंच पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि 55 वर्षों तक केंद्र में विपक्ष की सरकार रही, लेकिन जो सबसे निचले पायदान पर व्यक्ति है, उस पर कोई परिवर्तन नहीं है। नीतीश जी विकास का कार्य करने से जातिवाद बहुत हद तक हटा है। समाज में 2005 से पहले जाति को लेकर तनाव पैदा किया गया, सार्वजनिक मंच से कहा गया था भूरा बाल साफ करो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।