Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार लेंगे बड़ा फैसला? दिल्ली में होगी JDU की हाई लेवल मीटिंग; सियासी अटकलें तेज

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 06:49 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (JDU Meeting) की बैठक होने जा रही है। यह बैठक दिल्ली में होगी। बैठक की तिथि 29 जून है। इस बैठक को लेकर सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर टिकी हुई हैं। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ही यह बैठक होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संपन्न हुए आम चुनाव के बाद की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। JDU National Executive Meeting जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इसी महीने की 29 तारीख को दिल्ली में होगी। दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल में सुबह 11.30 बजे से होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संपन्न हुए आम चुनाव के बाद की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान के अनुसार, मु्ख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सभी राज्यों के जदयू प्रदेश अध्यक्ष इस बैठक में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, जदयू के सभी केंद्रीय मंत्री व पार्टी के सांसद इस बैठक में शामिल होंगे।

    बैठक को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार

    बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस आम चुनाव में सफलता के लिए धन्यवाद का प्रस्ताव लिया जाएगा। केंद्र की सरकार में जदयू (JDU) की सहभागिता पर भी चर्चा होगी।

    बैठक में आम चुनाव में जदयू को हासिल मतों की क्या स्थिति रही और जिन सीटों पर जदयू को जीत नहीं मिली उसके कारणों पर भी विमर्श होगा।

    देश के महत्वपूर्ण विषयों पर जदयू की एनडीए (NDA) में किस तरह की मौजूदगी रही इस पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव लिए जाएंगे। अन्य राज्यों में जदयू के विस्तार से जुड़े प्रस्ताव को भी लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुककर...', अब ये क्या बोल गए Prashant Kishor; सियासी पारा हाई!

    ये भी पढ़ें- Lalan Singh: तेजस्वी के 'यादवों को गोली मारने' वाले बयान पर तिलमिलाए ललन, गुस्से में सुना दी खरी-खोटी