Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुककर...', अब ये क्या बोल गए Prashant Kishor; सियासी पारा हाई!

    Prashant Kishor प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा से मांगी है। पूरे बिहार की इज्जत एक आदमी (नीतीश कुमार) ने बेच दी है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा- 13 करोड़ आदमी का जो नेता है हम लोगों का अभिमान है सम्मान है... पूरे देश के सामने झुककर पैर छू रहा है और इस आदमी को मुख्यमंत्री बनना है।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 14 Jun 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर प्रशांत किशोर का तीखा हमला।

    डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor On Nitish Kumar जन सुराज मुहिम के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। प्रशांत किशोर ने अब कहा है कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पैर छूकर 13 करोड़ बिहारियों की इज्जत को बेच दिया। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 जून को एक्स हैंडल पर जुन सुराज ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में प्रशांत किशोर एक रैली को संबोधित करते नजर आर रहे हैं। किशोर कहते हैं कि अभी कुछ दिन पहले आपने देखा होगा कि मीडिया कह रहा है कि नीतीश के हाथ में ही पूरे भारत सरकार की कमान है, नीतीश जी अगर ना चाहें तो देश में सरकार नहीं बनेगी।

    'अगर नीतीश कुमार के हाथों में इतनी ताकत है...'

    उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के हाथों में इतनी ताकत है तो उन्होंने इसकी एवज में बिहार के लिए कुछ नहीं मांगा। किशोर ने कहा कि नीतीश ने ना तो आपके बच्चों के लिए रोजगार मांगा, ना ही चीनी की फैक्ट्री चालू करने की बात कही और ना ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए ये कहा।

    'पूरे देश के सामने झुककर पैर छू रहा है...'

    प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा से मांगी है। पूरे बिहार की इज्जत एक आदमी (नीतीश कुमार) ने बेच दी है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा- 13 करोड़ आदमी का जो नेता है, हम लोगों का अभिमान है, सम्मान है... पूरे देश के सामने झुककर पैर छू रहा है, और इस आदमी को मुख्यमंत्री बनना है"।

    प्रशांत किशोर आगे बोले, अब लोग कहते हैं कि भैया आपने तो 2014 में नीतीश की मदद की थी... कहा था कि बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है... अब काहे विरोध कर रहे हैं, तो हम बता देना चाहते हैं कि इन सभी कारणों से हम उनका विरोध कर रहे हैं।

    प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 के नीतीश कुमार और 2024 के नीतीश कुमार में जमीन-आसमान का अंतर है। 14 में नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुककर पैर नहीं छुआ था, 14 के नीतीश कुमार ने अपना जमीर नहीं बेचा था। अब वो आदमी मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं नीतीश का साथ दूंगा, अगर वो...'; प्रशांत किशोर ने Nitish Kumar के सामने रख दी अपनी शर्त!

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'अगर मेरी पार्टी चुनाव नहीं जीती तो...', PK ने कर दिया बड़ा दावा; नीतीश-तेजस्वी को होगी टेंशन!