Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU सांसद ने फिर कर दी Nitish Kumar से बगावत! INDI गठबंधन की बैठक को बताया 'टांय-टांय फिस्स'

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 02:57 PM (IST)

    जेडीयू सांसद सुनील कुनार पिंटू ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर इंडी गठबंधन की बैठक को टांय-टांय फिस्स बताया है। सुनील कुमार पिंटू ने साफ कहा कि बैठक से कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है। इससे पहले सुनील कुमार पिंटू प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने की वजह से चर्चा में आए थे।

    Hero Image
    JDU सांसद ने फिर कर दी Nitish Kumar से बगावत! INDI गठबंधन की बैठक को बताया 'टांय-टांय फिस्स' (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। JDU MP Sunil Kumar Pintu जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने एक बार फिर नीतीश कुमार से बगावत कर दी है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनके ताजा बयान से यह बात स्पष्ट हो रही है। सुनील कुमार पिंटू ने पार्टी लाइन से हटकर इंडी गठबंधन की चौथी बैठक को टांय-टांय फिस्स करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील कुमार पिंटू ने एक टीवी चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि इंडी गठबंधन (I.N.D.I. Alliance) की चौथी बैठक से विपक्षी नेताओं को काफी उम्मीदें थी। सभी लोगों की नजर इस बैठक पर थी। माना जा रहा था कि इस बैठक से कुछ ठोस निकल कर आएगा और ठोस फैसला होगा, लेकिन बैठक पूरी तरह से टांय-टांय फिस्स ही।

    '...मीटिंग सिर्फ चाय-बिस्किट पर रह गई'

    जेडीयू सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "पहले की बैठकों में तो चाय-समोसे चलते थे... लेकिन अभी इधर कांग्रेस ने खुद कह रखा है कि हमारे पास फंड की कमी है। आप हमें पैसा डोनेट करें। कल की मीटिंग सिर्फ चाय-बिस्किट पर रह गई और समोसे भी नहीं आ सके।"

    बता दें कि सुनील कुमार पिंटू इससे पहले भी पार्टी लाइन से हटकर बयान दे चुके हैं। पिछले दिनों जब पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आए और राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बनाई तो उन्होंने खुले तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कांग्रेस को कोसा।

    'मोदी का मैजिक चला है'

    सुनील कुमार पिंटू ने कहा था कि चार राज्यों के चुनाव परिणामों में साफ दिख रहा है कि मोदी (PM Modi) का मैजिक चला है। चार राज्यों में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि जो नारा भाजपा (BJP) ने दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है और मोदी का मैजिक है', पूरी तरह से सही साबित हुआ है। चुनाव परिणाम में यही देखने को मिला है। उन्होंने कहा जनता ने बीजेपी के नारे पर अपनी मुहर लगा दी है। - यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics : राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बन रही फिल्म? इस सवाल पर प्रकाश झा ने तोड़ दी चुप्पी

    ये भी पढ़ें- Year Ender 2023 : बिहार में इन 7 मुद्दों से आया सियासी भूचाल, कभी बवाल मचा गई नीतीश की 'वाणी' तो कभी 'जाति' पर ठनी