Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics : राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बन रही फिल्म? इस सवाल पर प्रकाश झा ने तोड़ दी चुप्पी

    बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लालू यादव को लेकर एक विषय पर काफी तेजी से चर्चा हो रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि लालू यादव पर फिल्म बनने वाली है। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया था कि मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा उनपर फिल्म बनाने वाले हैं। अब प्रकाश झा ने खुद इस बात पर सफाई दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 20 Dec 2023 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    लालू यादव और प्रकाश झा। फाइल फोटो

    पीटीआई, गुवाहाटी। पिछले कई महीनों से यह सुना जा रहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर फिल्म बनने जा रही है। इसके साथ, यह बात भी सुर्खियों में है कि वह मूवी मशहूर फिल्म मेकर प्रकाश झा द्वारा बनाई जा रही है। अब इस बात से पर्दा उठ गया है। दरअसल, प्रकाश झा ने इसपर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुते कहा कि वह न तो बिहार के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव पर कोई फिल्म बना रहे हैं और न ही इसे बनाने की प्रक्रिया में किसी भी तरह से शामिल हैं। 

    लालू पर आने वालों फिल्म के संबंध में झा ने कहा, 'मुझे कोई अंदाजा नहीं है...मैंने भी इसके बारे में सुना है। मैंने कहीं पढ़ा है कि मैं महान इंसान, राजनेता और रणनीतिकार लालू प्रसाद यादव जी पर एक फिल्म बना रहा हूं। मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत विषय होगा, लेकिन दुर्भाग्य से मैं इसमें शामिल नहीं हूं।'

    लालू के बारे में पहले भी पूछा गया था सवाल

    बता दें कि फिल्म निर्माता से पहले भी कई बार लालू के बारे में सवाल पूछा गया था, लेकिन उन्होंने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया था। यह पहली बार है जब उन्होंने इस बारे में बात की है और खुद को इससे अलग किया है। 

    इसके अलावा, मीडिया से बातचीत के दौरान झा ने अपने आने वाली वेबसीरीज के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने 'संकल्प' नामक एक वेब सीरीज पूरी की है, जिसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।

    एक और वेब सीरीज बनाने का जिक्र

    इसके अलावा, उन्होंने एक और वेब सीरीज बनाने के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वाह एक और वेब सीरीज पर काम कर रहा हैं, जो 'हाफ लायन' नामक किताब पर आधारित है। यह भारत के पूर्व प्रधान मंत्री (पीवी) नरसिम्हा राव के जीवन और समय पर है।

    झा ने यह भी कहा कि अगले साल की शुरुआत में एक फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी चल रही है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में विवरण साझा नहीं किया।

    वहीं, प्रस्तावित फीचर फिल्म किस विषय पर है, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं विषयों पर फिल्में नहीं बनाता, मैं कहानियों पर फिल्में बनाता हूं। कहानी को 'जनादेश' कहा जाता है।'

    यह भी पढ़ें- 

    तेजस्वी यादव ने कोर्ट से मांगी दो इजाजत, जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़ा है मामला

    तीन हजार रुपये के लिए किया नाबालिग का अपहरण, लड़का गाजियाबाद से बरामद; आरोपी गिरफ्तार