Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:38 AM (IST)
Vijay Chaudhary मंत्री विजय चौधरी शनिवार को पटना में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है। चाहे चुनाव हो या विपक्ष की कोई भी चुनौती हो हम सामना करने को तैयार हैं। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का असर आने वाले समय में दिखेगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को लेकर कई बड़े नेताओं का बिहार में जुटान भी हो रहा है। शनिवार को जदयू के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जदयू के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल किसी भी समय विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के रहते किसी और के लिए चांस (मुख्यमंत्री बनने का अवसर) नहीं है।
एनडीए हर चुनौती के लिए तैयार
वह शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीख तय करना चुनाव आयोग के अधिकार में है। लेकिन, एनडीए चुनाव और विपक्ष की किसी चुनौती के मुकाबले के लिए हर समय तैयार है।
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा बिहार के विकास गाथा में मील का पत्थर साबित होगी। 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन 21 फरवरी को पटना में हुआ। ऐसे तो नीतीश कुमार की सभी यात्राएं महत्वपूर्ण रही हैं। परंतु, प्रगति यात्रा की अहमियत बिल्कुल अलग तरह की है।
प्रगति यात्रा का दिखेगा असर
इसका मुख्य मकसद पिछले डेढ़-दो दशकों में हुए न्याय के साथ विकास के बाद बची हुई महत्वपूर्ण जन उपयोगी विकास योजनाओं की पहचान कर तत्काल उनका निराकरण करना था। महीनों पहले से इसकी तैयारी की गई थी।
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसी आधार पर सभी जिलों में यात्रा के अंतिम कार्यक्रम समीक्षा बैठक में तमाम जन प्रतिनिधियों के समक्ष उन समस्याओं के निदान की मुख्यमंत्री ने घोषणा की।
चौधरी ने कहा कि प्रगति यात्रा में राजद सहित विपक्ष के अन्य दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होते थे। इस दौरान विपक्षी दलों के प्रतिनिधि भी विकास के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते थे।
चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के जदयू में सक्रिय होने के प्रश्न पर कहा कि जदयू में सब कुछ नीतीश कुमार की सहमति से होता है। इसलिए मीडिया और विपक्ष के नेताओं को इस मुद्दे पर अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।