Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चुनाव आयोग के SIR के बाद नए मिशन पर JDU, 34 नेताओं को मैदान में उतारा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    जदयू के 34 नेता 5 से 8 अगस्त तक बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूटे। यह निर्णय जदयू प्रदेश कार्यालय में हुई एक बैठक में लिया गया जिसमें निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई।

    Hero Image
    जदयू के 34 वरीय नेताओं को मिली जानकारी। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के 34 वरीय नेताओं की टीम इस महीने की पांच से आठ अगस्त तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी, इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं कटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को हुई एक बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गयी तथा आगामी रणनीतियों पर विमर्श किया गया।

    पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अभियान से जुड़े कार्यों को प्रभावी रूप से निष्पादित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    सूची में जोड़ा जाए नाम

    बैठक में यह तय किया गया कि ऐसे सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए, जो 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, ताकि वे आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

    इस बात पर विशेष बल दिया गया कि आमजन के बीच यह जानकारी प्रसारित की जाए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने अथवा आपत्ति दर्ज कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा एक माह का विशेष समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में पात्र नागरिक अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

    ये नेता बैठक में हुए शामिल

    बैठक में मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी उपस्थित थे।

    पूर्व मंत्री अजित चैधरी, विधान पार्षद विजय सिंह, मंजीत सिंह, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, अनिल कुमार, ई. शैलेन्द्र मंडल सहित अन्य गणमान्य लाेग मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Politics: भाजपा के कद्दावर नेता और प्रवक्ता ने थामा लालू का दामन, चुनाव से पहले कई पार्टियों में हलचल