Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: भाजपा के कद्दावर नेता और प्रवक्ता ने थामा लालू का दामन, चुनाव से पहले कई पार्टियों में हलचल

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:33 PM (IST)

    भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश प्रसाद चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ राजद के प्रदेश कार्यालय में राजद की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन ने उन्हें लालू जी की जीवनी देकर सम्मानित किया। डॉ. हसन ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश चल रही है जिसका डटकर मुकाबला करना होगा।

    Hero Image
    सुरेश प्रसाद चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ राजद के प्रदेश कार्यालय में राजद की सदस्यता ग्रहण की। जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन के समक्ष भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश प्रसाद चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल और संजय यादव भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन ने भाजपा नेता सुरेश प्रसाद चौरसिया और उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता रसीद के साथ लालू जी की जीवनी 'गोपालगंज से रायसीना' पर लिखी पुस्तक देकर सम्मानित किया। और सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराकर स्वागत किया।

    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है। हम सभी को ऐसी ताकतों का डटकर मुकाबला करना होगा और लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।

    उन्होंने आगे कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार के दौरान तेजस्वी जी ने नौकरी, रोज़गार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई आदि के क्षेत्र में बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया, उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को बल मिला है।

    बिहार में विकास और रोज़गार को मुद्दा बनाकर बिहार में नफ़रत के माहौल को ख़त्म करने की दिशा में तेजस्वी जी ने जो काम किया है, वह ऐतिहासिक रहा है और उसकी हर तरफ़ सराहना हो रही है। आज तेजस्वी जी के नेतृत्व पर बिहार की जनता का जो विश्वास और समर्थन है, उसे और मज़बूत करने की जरूरत है।