Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 105 प्रत्याशियों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी JDU! नीतीश कुमार ने फाइनल की लिस्ट

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 08:39 PM (IST)

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दो दिनों की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगा दी है। भाजपा और अन्य घटक दलों के साथ सहमति के बाद प्रत्याशियों को सिंबल बांटे जाएंगे। पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा पहले होगी। जदयू 105 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा। दूसरे चरण की बैठक में चुनाव प्रचार के मुद्दे पर चर्चा हुई और नीतीश कुमार के अभियान की रणनीति बनी।

    Hero Image

    नीतीश कुमार के स्तर पर जदयू की लिस्ट पर लगी मुहर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। दाे दिनों की बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के स्तर पर जदयू के उम्मीदवारों की सूची (JDU Candidates List) पर मुहर लग गई है। गुरुवार को नीतीश कुमार ने दो चरणों में पार्टी की कोर कमेटी से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब कुछ तय होने के बाद अब यह होना है कि लोजपा (रामविलास), हम व रालोमो के साथ भाजपा की सहमति के बाद जदयू अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांटना आरंभ करेगा।

    यह संभव है कि पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव है वहां के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहले की जाएगी। जदयू 105 सीटाें पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। दो-तीन सीटों में बदलाव की बात भाजपा द्वारा कही जा रही।

    नीतीश कुमार ने गुरुवार को दो चरणों में पार्टी के कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की। पहली बैठक सुबह 10 बजे से आरंभ हुई। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पार्टी के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी नामों को गंभीरता से सुना। सामाजिक समीकरण पर भी बातें हुईं।

    इसके बाद यह तय हुआ कि भाजपा के साथ अन्य घटक दलों की सहमति के बाद पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देंगे।

    नीतीश कुमार के दूसरे चरण की बैठक शाम चार बजे से आरंभ हुई। इस बैठक में चुनाव प्रचार के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बात पर रणनीति बन रही कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष किस तरह से चुनाव अभियान में निकलेंगे। कहां-कहां सभाएं होंगी और कहां रोड शो होगा।

    जसुपा की पहली सूची में 51 प्रत्याशी, उनमें सात महिलाएं और एक मंगलामुखी

    दूसरी ओर, दावे के अनुरूप जन सुराज पार्टी (जसुपा) ने आमने-सामने के दोनों गठबंधनों (एनडीए और महागठबंधन) से पहले गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इसमेंं कुल 51 प्रत्याशियों के नाम हैं।

    हालांकि, जसुपा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पहले 100 से अधिक प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक करने की घोषणा की थी, लेकिन अंतिम निर्णय मात्र 51 प्रत्याशियों के लिए ही हो पाया, जो सुरक्षित श्रेणी की सात के साथ 44 सामान्य सीटों पर दांव आजमाएंगे।

    इनमें सात महिलाएं और एक मंगलामुखी हैं। जसुपा का दावा है कि जातियों की संख्या के अनुपात में प्रत्याशियों के चयन में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी ने बना लिया मन, अब RJD को चाहिए इतनी सीटें; कौन मानेगा और कौन नाराज होगा?