Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी ने बना लिया मन, अब RJD को चाहिए इतनी सीटें; कौन मानेगा और कौन नाराज होगा?

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 07:37 PM (IST)

    बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने सहयोगी दलों के साथ बैठक की, जिसमें सीटों के बंटवारे पर असहमति दूर करने और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। राजद ने 135 से ज्यादा सीटों पर अपनी दावेदारी रखी है और अन्य दलों से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। तेजस्वी ने सभी दलों से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील की है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा पेंच सुलझाने की कवायद तेज हो गई है। राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना में सहयोगी दलों की अनौपचारिक बैठक बुलाई। जिसमें कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-एमएल के प्रतिनिधि शामिल हुए। कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बैठक में भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक का मकसद सीटों के बंटवारे पर जारी असहमति को दूर करना और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना था। सूत्रों के मुताबिक, राजद ने अपने लिए 135 से ज्यादा सीटों की दावेदारी बरकरार रखी है। कांग्रेस, वीआईवी के साथ ही वाम दलों को भी सीटों की संख्या पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है। कहा गया है कि वे अपने प्रदर्शन और जनाधार के हिसाब से सीटों का आकलन कर प्राथमिकता तय करें। इ

    सके साथ ही बैठक में सूत्रों की माने तो बैठक में दलों ने कई सीटों पर अदला-बदली के मसले पर भी विचार-विमर्श किया।

    सूत्रों की माने तो राजद कहलगांव सीट पर दावेदारी चाहता है, परंतु कांग्रेस इस सीट को परंपरागत बताकर अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है। बिस्फी, बिहारशरीफ और निर्मली को लेकर भी मामला फंस रहा है। हालांकि बातचीत के जरिये तमाम दल गतिरोध दूर करने में जुटे हैं। सूत्रों की माने तो तेजस्वी यादव ने बैठक में कहा कि 2025 का चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि बिहार की दिशा बदलने का अवसर है।

    उन्होंने सभी दलों से अपील की कि मीडिया में बयानबाजी से बचें और बातचीत को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। तेजस्वी ने भरोसा जताया कि महागठबंधन एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ मजबूत विकल्प पेश करेगा। महागठबंधन अगर सीट बंटवारे पर जल्द सहमति बना लेता है तो सहयोगी दलों को अपने उम्मीदवारों के नाम एलान करने में सहूलियत होगी।

    राजद का संसदीय बोर्ड लेगा शुक्रवार को सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय

    राजद की राज्य और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को बैठक होने वाली है। उसमें टिकट वितरण से लेकर सहयोगी दलों से सीट साझेदारी पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता सुप्रीमो लालू प्रसाद करेंगे।

    यह बैठक सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर दोपहर डेढ़ बजे होगी। उससे पहले दोपहर 12 बजे तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक होगी।