Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 'ये बात जान लें...', NDA की जीत पर JDU का बड़ा बयान, नीतीश का नाम लेकर दिल्ली पहुंचा दिया मैसेज

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 06:51 PM (IST)

    बिहार में NDA की जीत के लिए जदयू ने नीतीश कुमार की भूमिका को अहम बताया है। जदयू ने दिल्ली में एनडीए नेताओं को संदेश दे दिया है कि नीतीश कुमार इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं? जदयू का दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हो रहा है। जदयू ने यह भी कहा कि नीतीश ने अतिपिछड़ी जातियों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

    Hero Image
    NDA की जीत पर JDU का बड़ा बयान, नीतीश का नाम लेकर दिल्ली पहुंचा दिया मैसेज

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में एनडीए की जीत पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुएकहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ अतिपिछड़ी जातियों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि खासकर निषाद समाज को शिक्षित करने और सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आगे बढ़ाने में नीतीश कुमार निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसका का सुखद परिणाम है कि बिहार में चुनाव में एनडीए को बड़ी सफलता मिली है।

    'निषाद समाज के नाम पर जो लोग...'

    मदन सहनी ने कहा कि निषाद समाज के नाम पर जो लोग भ्रम फैला रहे थे, उनका भी चेहरा बेनकाब हो गया है। ऐसे लोग निषाद समाज को ठगने का काम कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि जब मौका मिलता है तो टिकट देने की बजाय दूसरे समाज को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे भ्रम फैलाने वाले लोग यह जान लें कि निषाद समाज नीतीश कुमार के साथ था, है और आगे भी रहेगा।

    वहीं, जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद ने एनडीए की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- Hajipur Lok Sabha Chunav Result: हाजीपुर में चल गई चिराग पासवान की 'पिक्चर', देखते रह गए लालू-तेजस्वी

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar के सवाल पर आ गया Rahul Gandhi का जवाब, सरकार बनाने पर कही बड़ी बात