Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू ने जारी की राजद सुप्रीमो की पुरानी चिट्ठी, जब लालू यादव ने नहीं दी थी कर्पूरी ठाकुर को जीप

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:54 PM (IST)

    जदयू ने राहुल गांधी को जननायक कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए लालू प्रसाद यादव का कर्पूरी ठाकुर को जीप देने से इनकार करने वाला पुराना पत्र जारी किया। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह कर्पूरी ठाकुर का अपमान है जिन्हें नीतीश कुमार ने भारत रत्न दिलाया। जदयू ने राजद नेताओं और मुकेश सहनी से भी कांग्रेस पर माफी का दबाव बनाने की मांग की है।

    Hero Image
    जदयू ने जारी की चिट्ठी, जब लालू ने नहीं दी थी कर्पूरी ठाकुर को जीप

    राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को "जननायक" कहे जाने से नाराज जदयू ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की वह पुरानी चिट्ठीजारी कर दी है, जिसमें लालू प्रसाद ने उस समय के विपक्ष के नेता रहे कर्पूरी ठाकुर को अपनी जीप देने से मना कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी को जननायक कहना असली जननायक कर्पूरी ठाकुर का घोर अपमान है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर राहुल को जननायक घोषित किया है।

    जदयू नेताओं ने प्रश्न किया कि क्या इस कृत्य के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव कांग्रेस को माफी मांगने के लिए कहेंगे? यह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का भी अपमान है, जिन्होंने 1978 में आयोजित पार्टी की बैठक में जन भावना का सम्मान करते हुए कर्पूरी ठाकुर को जननायक की उपाधि दी थी।

    उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी को जननायक कहा गया, क्योंकि वे झोपड़ी में पैदा हुए। झोपड़ी में ही जिंदगी गुजारी। ईमानदारी से राजनीति की। यही कारण था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके इस सम्मान को सरकारी दस्तावेजों में दर्ज कर अमर कर दिया। उनकी पहल पर जननायक को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

    जदयू नेताओं ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी को भी माफी मांगने के लिए कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहिए। संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया एवं मीडिया पैनलिस्ट महेश दास मौजूद थे।

    विधानसभा के तत्कालीन उपाध्यक्ष (1987-89) शिवनंदन पासवान ने सदन में ही यह पत्र उस समय के सोनपुर के लोकदल के विधायक लालू प्रसाद को लिखा था-लालू भाई, कर्पूरीजी अभी सदन में आने वाले हैं। मुझे ही लाने जाना था। मैं तो नहीं जा सकूंगा। कृपया बुलवा लें।

    लालू प्रसाद ने उत्तर दिया था- मेरी जीप में तेल नहीं है वो आवश्यक समझने पर रिक्से पर चले आएंगे। दो बार मुख्यमंत्री रहे गाड़ी क्यों नहीं खरीदते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar: भाजपा के मजबूत दरवाजे पर कांग्रेस ने दी दस्तक, राहुल की एंट्री से इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद में 2 नेताओं के इस्तीफे का 'पॉलिटिकल ड्रामा', 24 घंटे में बदल गई पूरी 'पिक्चर'