Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू का पलटवार- लालू का एक पैर जेल में तो दूसरा कब्र में है

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 08:57 AM (IST)

    जदयू नेता ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले हमें सिर्फ चारा का पता था, लारा का पता तो अब चला। लालू 'लफ्फाज राम' हैं। बस 'लफ्फाजी' करते हैं।

    जदयू का पलटवार- लालू का एक पैर जेल में तो दूसरा कब्र में है

    पटना [राज्य ब्यूरो]। लालू यादव के आरोपों को झूठा बताते हुए जदयू ने जोरदार पलटवार किया है। जदयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा  कि लालू यादव हताश और निराश हैं। वे एक नंबर के घमंडी व्यक्ति हैं। उनका एक पांव जेल में है तो दूसरा कब्र में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    साथ ही, जदयू ने लालू प्रसाद का नया नाम दिया है 'लफ्फाज राम'। जदयू नेता ने कहा कि वे बस 'लफ्फाजी' करते हैं। वह तो सरकार को डिस्टर्ब करते थे। ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अधिकारियों के पास फोन करते थे। पैरवी करते रहते थे। हमें तो 'चारा' का पता था। 'लारा' का तो अब पता चला।

     

    किसके घर हो रही शराब की डिलीवरी ? पता बताएं... 

    बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए आरसीपी ने कहा कि अब राजद सुप्रीमो कह रहे कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही। लालू प्रसाद को यह बताना चाहिए कि उनके घर या फिर उनके किसी जानने वाले के घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है क्या? 

     

    लालू साबित करें मेरे खिलाफ आरोप 

    उन्होंने लालू को चुनौती दी कि उनपर भ्रष्टाचार के जो आरोप सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में लगाए हैं , उसे साबित करें। बताएं कि मैंने किसी डीजीपी या फिर किसी अन्य अधिकारी को कभी फोन किया। वैसे आदमी को सामने लाएं, जिससे मैंने पैसा लिया। कह रहे कि आयकर के छापे के डर से मैं भूमिगत हो गया। मैं अगर भूमिगत भी होता तो आयकर का छापा मेरे घर पड़ता।

     

    यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने कहा- कुर्सी मोह के अनुसार सोती-जागती है नीतीश की अंतरात्मा

     

    लालू यादव को यह भी बताना चाहिए कि जदयू विधान पार्षद ललन सर्राफ के घर कब आयकर की छापेमारी हुई? आरसीपी ने कहा कि वर्ष 2005 से ही लालू प्रसाद मेरे पीछे पड़े हैं। राजद सुप्रीमो की वजह से ही मैंने वीआरएस लिया था। दरअसल, वे एक नंबर के घमंडी हैं।

     

    यह भी पढ़ें: लालू ने पूछा- मित्रों, क्या हत्यारोपी CM को पद पर बने रहने का अधिकार है!