कांग्रेस-सपा के साथ JAP, पप्पू ने किया नीतीश-लालू से मोदी-ट्रंप तक का विरोध
बिहार की जन अधिकार पार्टी यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा का समर्थन करेगी। पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोमवार को नीतीश-लालू से पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तक का विरोध किया।
पटना [जेएनएन]। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के गठबंधन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में उनकी जन अधिकार पार्टी के पांच हजार कार्यकर्ता सपा-कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में प्रचार करने जाएंगे।
पप्पू यादव सोमवार को मीडिया से मुखातिब थे। वे पूरे मूड में थे। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से लेकर पीएम मोदी तक की खबर ली। साथ ही यह भी घोषणा कर डाली कि जब कभी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत आएंगे, वे उनका विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें: शरद का विवादों से रहा पुराना नाता, महिलाओं पर पहले भी की ये टिप्पणियां
पप्पू यादव ने कहा कि वे यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन का स्वागत करते हैं। इससे सांप्रदायिक शक्तियों पर नियंत्रण संभव हो सकेगा। अखिलेश यादव और राहुल गांधी के निर्णय का देश की राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
पप्पू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर निशाने पर लिया तथा केंद्र की भी आलोचना की। कहा कि बेनामी संपत्ति के खुलासे और कार्रवाई के लिए केंद्र को अध्यादेश लाना चाहिए। राजनीतिक दलों को चंदे के रूप में मिले एक-एक पैसे को सार्वजनिक करना चाहिए। राजद एवं जदयू के पास सर्वाधिक अघोषित चंदा आया। नीतीश और लालू को बताना चाहिए कि यह पैसा कहां से आया।
यह भी पढ़ें: लालू की बेटी मीसा भारती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को कहा 'थैंक यू'
पप्पू यादव ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से विश्व शांति को खतरा पैदा हो गया है। यदि ट्रंप भारत आते हैं तो जाप उनका विरोध करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।