Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआईपी में शामिल हुए जन सुराज के प्रदेश महासचिव संतोष महतो, मुकेश सहनी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:34 PM (IST)

    जन सुराज के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। मुकेश सहनी ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है और उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने घोषणा की आधी सीट पर पिछड़े और एससी समाज के लोग उम्मीदवार बनेंगे।

    Hero Image
    न सुराज के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार महतो वीआईपी में शामिल

    डिजिटल डेस्क, पटना। जन सुराज के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। उन्हें वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआईपी में घर वापसी

    मुकेश सहनी ने कहा कि संतोष कुमार महतो प्रदेश अध्यक्ष जदयू (अति पिछड़ा) रह चुके हैं और उनकी घर वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि संतोष कुमार महतो का लंबा राजनीतिक अनुभव है और उनके आने से वीआईपी पार्टी प्रदेश में मजबूत होगी।

    महागठबंधन की जीत तय

    मुकेश सहनी ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है और उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने घोषणा की कि वीआईपी चुनाव में जितने सीट पर चुनाव लड़ेगी, उनमें से आधी सीट पर पिछड़े और एससी समाज के लोग उम्मीदवार बनेंगे।

    समाज में बदलाव का उद्देश्य

    मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी का उद्देश्य विधायक और सरकार बनाना नहीं है, बल्कि समाज में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो बिहार में बदलाव होगा और निषादों की आरक्षण की मांग भी पूरी होगी।