जैसे-तैसे बसने से खेमनीचक पहुंचना आसान नहीं
ब्रांच सड़कों की स्थिति बदहाल है। पटना नगर निगम के वार्ड 44 में न्यू बाइपास रोड के दक्षिण में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है। जलापूर्ति की व्यवस्था इस क्षेत्र में नहीं है। खेमनी चक के आदर्श कालोनी में भूगर्भ नाला का निर्माण हो गया है। सड़क अभी बननी रह गई है।

पटना। जैसे-तैसे बस रहे खेमनी चक में जाम की समस्या विकराल हो गई है। मुख्य सड़क बदशाही पइन तक पतली है। पइन पर बनी पुलिया पतली और जर्जर अवस्था में है। इस कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। मोहल्ले के मुख्य सड़क के किनारे भूगर्भ नाला बना है। ब्रांच सड़कों की स्थिति बदहाल है। पटना नगर निगम के वार्ड 44 में न्यू बाइपास रोड के दक्षिण में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है। जलापूर्ति की व्यवस्था इस क्षेत्र में नहीं है।
खेमनी चक के आदर्श कालोनी में भूगर्भ नाला का निर्माण हो गया है। सड़क अभी बननी रह गई है। हल्की बारिश से सड़क बदहाल हो गई। एडीएम रोड में कुछ भाग पीसीसी सड़क की बांट ढूंढ़ रहा है। मैनहोल खुले रहने से नागरिक परेशान हैं। खेमनी चक के ब्रांच सड़क और नाले के निर्माण कराने की जरूरत है। मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्य के कारण न्यू बाइपास के लिक पथ वर्तमान में प्रभावित है। इस तरह की स्थिति जगह-जगह दिख रही है। बच्चों के खेलने के लिए पार्क तक नहीं है।
बाइपास के दक्षिण भाग में स्थिति बेहतर है। जगह-जगह पार्क है। हनुमाननगर से जलनिकासी की व्यवस्था की गई है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कारण के कारण हनुमाननगर मोड़ के पास सड़क पर किचकिच हो गया है। मुन्नाचक की स्थिति में बदलाव आ गया है। राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन के पास बारिश के कुछ देर बाद जलनिकासी होने लगी है। इससे वार्ड के लोगों ने राहत की सांसे ली है। खेमनीचक भूमिगत रास्ता हल्की बारिश में जलमग्न हो जाता है। लोहा के पुल से सिर्फ बाइक सवार आते जाते हैं। बड़े वाहन से हनुमाननगर की तरफ आना संभव नहीं है। काफी सावधानी से लोग आते-जाते हैं।
-----------
वार्ड के मुख्य क्षेत्र
न्यू बाइपास के उत्तर में राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन, कामर्स कालेज, मुन्ना चक, कंकड़बाग डाक्टर्स कालोनी, हनुमाननगर, एमआइजी कालोनी, एलआइजी कालोनी, योगीपुर, केंद्रीय विद्यालय, एसके कालोनी, जानकी नगर और बाइपास के दक्षिण में खमनी चक, आदर्श कालोनी, एडीएम कालोनी, मंगल चौक, बैंक कालोनी, शिवनगर, विश्वकर्मा कालोनी, तेतर पथ आदि।
---------
जलजमाव की संभावना नहीं है। बड़े स्तर पर कार्य किए गए हैं। बाइपास के दक्षिण में भी कार्य हुए हैं। जलनिकासी तेजी से होगी। खेमनीचक में जाम की समस्या से निजात दिला पाना कठिन हो गया है। दो उच्च क्षमता के बोरिग लगाने का प्रस्ताव है। जलनिकासी की बाधाओं को दूर किया गया है। नमामि गंगे और मेट्रो के कार्य चल रहे हैं। दोनों कार्य पूर्ण होने के बाद स्थिति में बदलाव आ जाएगा। कचरा प्वाइंट पर पौधे लगाकर हरा-भरा बना दिया गया है। वार्ड की स्थिति में बदलाव आए हैं। अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है।
-माला सिन्हा, पार्षद, वार्ड 44
----------------
- भूगर्भ नाला बन गया। सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। नरकीय जीवन जीने के लिए लोग परेशान हैं। हल्की बारिश में जलजमाव हो जाता है। जाम के कारण मोहल्ले में आना-जाना मुश्किल हो गया है। डोर टू डोर वाहन नियमित नहीं आने से परेशानी बनी रहती है।
-चंदन कुमार, आदर्श कालोनी, खेमनीचक
--------
पीसीसी सड़क के विस्तार की जरूरत है। हमलोगों के घर का पानी निकलने लगा। मोहल्ले के अन्य लोग इस नाले और सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। मैनहोल खुले रहने से परेशानी हो रही है।
-गिरानी कुमार गुप्ता, एडीएम रोड, खेमनीचक
--------
डाक्टर्स कालोनी में मेरे घर के पास की स्थिति खराब है। कचरा के बीच से आना जाना पड़ता है। खुला मैनहोल लंबे समय से ध्वस्त है। किसी का ध्यान इसके तरफ नहीं आ रहा है। स्वच्छता में सुधार की जरूरत है।
-मेहता नागेंद्र सिंह, डाक्टर्स कालोनी
------------
एमआइजी का पानी निकलने लगा है। नगर निगम की तरफ से नाला को एनबीसीसी नाला से जोड़ दिया गया। बड़ी राहत मिली है। पहले हमेशा जलजमाव रहता था। इस बार स्थिति में बदलाव होने की संभावना है।
-अधिवक्ता एसएन पाठक, एमआइजी कालोनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।