Move to Jagran APP

IRCTC, Indian Railway: बिहार से लखनऊ के लिए एक जुलाई से चलेगी ट्रेन, कई ट्रेनों को दिया गया विस्‍तार

IRCTC Indian Railway News थावे-मशरख-छपरा रेलखंड होते हुए छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसी के साथ रेलवे प्रशासन ने यात्री की सुविधा के लिए 30 जून तक चलने वाली पूजा विशेष गाडिय़ों के परिचालन की अवधि में विस्तार कर दिया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Thu, 17 Jun 2021 04:46 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jun 2021 04:46 PM (IST)
कोरोना संक्रमण कम होते ही रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्‍या। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सिवान/कुचायकोट/गोपालगंज, जागरण टीम। IRCTC, Indian Railway News: बिहार के छपरा जंक्‍शन से उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ के लिए एक जुलाई से एक्‍सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। थावे-मशरख-छपरा रेलखंड होते हुए छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसी के साथ रेलवे प्रशासन ने यात्री की सुविधा के लिए 30 जून तक चलने वाली पूजा विशेष गाडिय़ों के परिचालन की अवधि में विस्तार कर दिया है। पूर्व के आदेशानुसार ये ट्रेनें 30 जून तक ही दौडऩे वाली थीं, लेकिन अब इनका परिचालन अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। इन ट्रेनों के चलने के दिन, ठहराव एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।

loksabha election banner

21 अप्रैल से बंद कर दिया गया था परिचालन

कोरोना महामारी के कारण पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने 21 अप्रैल को छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था। पूर्वोत्तर रेल प्रशासन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक जुलाई से फिर यह ट्रेन थावे-मसरख-छपरा  रेलखंड पर  दौडऩे लगेगी। विज्ञप्ति के अनुसार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05114 छपरा कचहरी - गोमतीनगर का परिचालन एक जुलाई से होगा। एक्सप्रेस गाड़ी संख्या  05113 गोमतीनगर -छपरा का परिचालन दो जुलाई से शुरू होगा। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड 19 के मानकों का पालन करना होगा।

कई ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, 21 से चलेगी सवारी गाड़ी

वाराणसी मंडल के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सिवान से गुजरने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया, 05027 हटिया-गोरखपुर, 05048 गोरखपुर-कोलकाता, 05047 कोलकाता-गोरखपुर, 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा, 02529 लखनऊ जं.- पाटलिपुत्र, 02530 पाटलिपुत्र- लखनऊ जं, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक कर दिया गया है। वहीं सवारी गाड़ी  05105 छपरा-नौतनवा, 05106 नौतनवा- छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा। यानी कि निकट भविष्‍य में इन ट्रेनों का परिचालन बंद किए जाने की आशंका फिलहाल नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.