Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Student Scholarship: मैट्रिक के विद्यार्थियों को 10 हजार और इंटर पास को 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति, पढ़ें डिटेल

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 07:02 PM (IST)

    मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2024 के लिए कुल 23346 विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के मेधा साफ्ट पोर्टल पर आवेदन किया है। इनमें से 17465 विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री बालिका प्लस टू प्रोत्साहन योजना के तहत 27377 छात्राओं का आवेदन स्वीकृत किया गया है। मैट्रिक में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये दिया जाएगा।

    Hero Image
    मैट्रिक के विद्यार्थियों को 10 हजार और इंटर पास को 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार बोर्ड से वर्ष 2024 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2024 के लिए कुल 23,346 विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के मेधा साफ्ट पोर्टल पर आवेदन किया है। इनमें से 17,465 विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया।

    इसके अलावा, मुख्यमंत्री बालिका प्लस टू प्रोत्साहन योजना के तहत 27,377 छात्राओं का आवेदन स्वीकृत किया गया है। मैट्रिक में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये दिया जाएगा। वहीं, इंटर पास सभी श्रेणी की छात्राओं को 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा इंटर के ही एससी-एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये अतिरिक्त छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    15 जून तक आवेदन

    छात्रवृत्ति के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन 15 जून तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आवेदन करते समय विद्यार्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है। जिनके पास आधार नंबर नहीं होगा उनको छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा।

    इससे पहले वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के 21,758 विद्यार्थियों को छात्रवृति दी गयी थी। वहीं, वर्ष 2023 में जिले में इंटर पास 27,377 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार लेंगे बड़ा फैसला? दिल्ली में होगी JDU की हाई लेवल मीटिंग; सियासी अटकलें तेज

    ये भी पढ़ें- Lalan Singh: तेजस्वी के 'यादवों को गोली मारने' वाले बयान पर तिलमिलाए ललन, गुस्से में सुना दी खरी-खोटी