Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार दिवस पर नीतीश सरकार ने दे दिया एक और तोहफा, अपार्टमेंट में ये काम कराने पर मिलेगा अनुदान

    Bihar Day 2025 बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा उन्नत बिहार विकसित बिहार थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने किया। प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों की नवीनतम टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 23 Mar 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    बिहारवासियों को नीतीश कुमार का तोहफा। (फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा उन्नत बिहार विकसित बिहार के थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने किया।

    उन्होंने सभी स्टाल का निरीक्षण कर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपार्टमेंट परिसर या अन्य निजी क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन लगाना चाहते हैं तो परिवहन विभाग के स्टाल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्जिंग स्टेशन लगाने पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग के पवेलियन में हस्ताक्षर अभियान द्वारा सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है।

    पवेलियन में इलेक्ट्रिक वाहनों की नवीनतम टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, टू-व्हीलर और सीएनजी वाहनों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

    वाहन चालकों के लिए पवेलियन में निशुल्क नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा स्टूडेंट पास बनवाने की ऑन द स्पाट सुविधा भी दी गई है, जिससे छात्र रियायती दरों पर यात्रा कर सकेंगे।

    बच्चों को सड़क सुरक्षा सिखाने के लिए बनाया गया ट्रैफिक पार्क

    परिवहन विभाग के पवेलियन में क्यूआर कोड स्कैन कर ऑन स्पाट ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा है।

    बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों को रोचक और प्रभावी तरीके से सिखाने के लिए ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया गया है। यहां बच्चे ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग और सड़क सुरक्षा नियमों को व्यावहारिक रूप से सीख सकते हैं।

    इसके अतिरिक्त पपेट शो के माध्यम से बच्चों और बड़ों को सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।

    ई-वाहन खरीदने पर राज्य सरकार की ओर से विशेष छूट दी जा रही है। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक परिवहन में शामिल किया जा रहा है।

    बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन भी रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

    वहीं, दूसरी ओर हाजीपुर में बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन रविवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। एसडीओ रोड स्थित कार्यक्रम स्थल जीए इंटर स्कूल में संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने गायन, समूह नृत्य, नाटक, लोकगीत, भजन आदि की प्रस्तुति दी।

    इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत, झिझिया, कजरी, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुति से दर्शकों का खासा मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पातेपुर के शिक्षक विशाल ने गायन की प्रस्तुति दी।

    शिवसागर विद्या मंदिर ने समूह नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, लालगंज ने समूह गान, केंद्रीय विद्यालय, हाजीपुर ने एकल गायन, जेजे हाईस्कूल, बहुआरा ने समूह नृत्य झिझिया की प्रस्तुति दी।

    इस अवसर पर डीडीसी कुंदन कुमार, डीपीओ (सर्व शिक्षा) राजन गिरी, डीपीआरओ नीरज, कला संस्कृति पदाधिकारी शालिनी शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। देर शाम तक सैकड़ों दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Diwas 2025: वैश्विक मंच पर चमक रही बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, PM मोदी ने मॉरीशस में बढ़ाया मान

    Bihar Diwas: 113 साल का हुआ बिहार, गांधी मैदान में होगा शानदार कार्यक्रम, 3 फेमस सिंगर बिखेरेंगे जलवा