Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Carreer with Post Office: डाक विभाग के पटना जीपीओ में रोजगार का मौका, मैट्रिक पास करें आवेदन

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 10:16 AM (IST)

    India Post Job Opportunity पटना जीपीओ के साथ जुड़ कर रोजगार का मौका मिल सकता है। इसके लिए चीफ पोस्ट मास्टर पटना जीपीओ के नाम से आवेदन करना है। 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। रास बिहारी राम ने कहा कि इसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

    Hero Image
    डाक विभाग से जुड़कर रोजगार का मौका। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Job in Bihar: भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance) के लिए प्रत्यक्ष अभिकर्ता यानी डायरेक्ट एजेंट (Direct Postal Agent) बनने का मौका है। पटना जीपीओ के अंतर्गत सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (Central Processing Center) के लिए एजेंट की जरूरत है। 18 से 50 वर्ष आयु सीमा वाले इसके लिए योग्य पात्र हैं। शैक्षिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होनी चाहिए। इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी के लिए पटना जंक्‍शन के पास स्थि‍त जीपीओ में संपर्क करें। आपको बता दें कि डाक विभाग की बीमा योजनाएं बेहद सस्‍ती और प्रतिस्‍पर्धी हैं। गत वर्षों में डाक जीवन बीमा का व्‍यवसाय तेजी से बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायर्ड कर्मचारी और शिक्षक भी बन सकते हैं एजेंट

    बेरोजगार युवा सहित स्वरोजगार करने वाले, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाएं, सेवानिवृत्त कर्मचारी व शिक्षक सहित स्वयं सहायता समूह भी एजेंट बन सकते हैं। पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर राश बिहारी राम ने कहा कि पटना जीपीओ के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर से इसके बारे में अधिक जानकारी ली जा सकती है। स्वरोजगार के इच्छुक डाक बीमा एजेंट बनकर खुद एवं अपने परिवार के सदस्यों के लिए वित्तीय भविष्य को सुरक्षा दे सकते हैं।

    100 लोगों को दिया जा सकता है मौका, 27 अगस्‍त तक करें आवेदन

    लगभग 100 लोगों को बीमा एजेंट बनने का मौका मिल सकता है। इसके लिए चीफ पोस्ट मास्टर, पटना जीपीओ के नाम से आवेदन करना है। 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। रास बिहारी राम ने कहा कि इसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

    इन चीजों का जरूर रखें ध्‍यान

    • डाक विभाग में बीमा एजेंट बनने का मौका
    • बीमा एजेंट बनने के लिए 27 अगस्त तक दे सकते हैं आवेदन
    • 18 से 50 वर्ष आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
    • पटना जीपीओ के अधीन काम करने का अवसर
    • न्‍यू‍नतम शैक्षणिक योग्‍यता मैट्रिक पास होना अनिवार्य