Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP को कमजोर करने के लिए I.N.D.I.A के साथी दल ने बनाई अलग नीति, दिल्ली में तुरंत दिखेगा असर; सियासी अटकलें तेज

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 11:50 PM (IST)

    Bihar Politics देश में इंडी गठबंधन भाजपा को कमजोर करने की हर कवायद में जुटा है। इंडी गठबंधन के एक सहयोगी दल ने भाजपा को कमजोर करने के लिए एक नीति बनाई है। भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार में संपन्न हो गई। इसमें 17 प्रस्ताव पारित किए गए। माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बैठक के आधिकारिक बयान दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार में संपन्न हो गई। इसमें 17 प्रस्ताव पारित किए गए।

    बैठक को संबोधित करते हुए माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और भाजपा की पूर्ण राजनीतिक वर्चस्व कायम करने की कोशिशों के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट करने का प्रयास जारी रहेगा।

    आठ सांसद जनता की आवाज को संसद में पहुंचाएंगे

    लोकसभा चुनाव में माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह और सुदामा प्रसाद समेत वाम दलों के जीते आठ सांसद जनता की आवाज को संसद में पहुंचाएंगे।

    बैठक में लोकतंत्र समर्थक ताकतों को एनडीए के खिलाफ व्यापक एकता बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। एनटीए द्वारा नीट परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच नहीं कराने के खिलाफ माले केंद्रीय कमेटी ने संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में ये प्रस्ताव भी हुए पारित

    कमेटी ऐसे दमनकारी कानूनों के खात्मे तथा सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई के लिए संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए कानून, पूर्ण कर्ज माफी, बिजली का निजीकरण रद्द करने, उत्पादन की लागत को कम करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।

    बैठक में दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ पार्टी नेता स्वदेश भट्टाचार्य, सांसद राजाराम सिंह, राज्य सचिव कुणाल, विधान पार्षद शशि यादव, वी. शंकर, गीता मंडल, धीरेन्द्र झा सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, असम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों से पार्टी के नेताओं ने भाग लिया।

    डिस्क्लेमर: खबर में पहले गलत ग्राफिक प्रमुख तस्वीर के रूप में लगी थी, जिसे हटाकर अपडेट किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Jitan Ram Manjhi : 'अब ये तो हमारे CM पर निर्भर है, पता नहीं...', मांझी ने क्यों कह दिया ऐसा? बिहार में मची खलबली

    कितने दिन चलेगी NDA सरकार? दिल्ली से अचानक पटना पहुंचे नीतीश के एक और मंत्री ने कर दिया क्लियर, सियासी पारा हाई