Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khaki Web Series केस में IG अमित लोढ़ा से SVU ने तीन घंटे की पूछताछ, भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज; पूछे ये सवाल

    By Rajat KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 02:06 AM (IST)

    IPS Amit Lodha बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी और स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी अमित लोढ़ा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को मदद पहुंचाने के आरोपों के संदर्भ में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है। अब विशेष निगरानी ने उनसे लंबी पूछताछ भी की है।

    Hero Image
    Khaki Web Series केस में IG अमित लोढ़ा से SVU ने तीन घंटे की पूछताछ, भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी और स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी अमित लोढ़ा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को मदद पहुंचाने के आरोपों के संदर्भ में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विशेष निगरानी ने उनसे लंबी पूछताछ भी की है। इस दौरान आईजी लोढ़ा से सरकारी सेवा और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज बायोपिक के कॉपीराइट बेचने और आय से अधिक कमाई से जुड़े प्रश्न किए गए।

    विशेष निगरानी इकाई से मिली जानकारी के अनुसार, अमित लोढ़ा को सात नवंबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था। जिसका उन्होंने पालन किया और विशेष निगरानी के दफ्तर पहुंच गए। गुरुवार को अमित लोढ़ा से एसवीयू के कार्यालय में पूछताछ की गई।

    आईपीएस अफसर से पूछे गए ये सवाल

    सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के सिलसिला तीन घंटे से अधिक चली। उनसे पूछा गया कि अपने जीवन पर बनी वेबसीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ के लिए वह नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कब संपर्क में आए।

    लोढ़ा ने जो बायोग्राफी लिखी उसे कितने सौदे में ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचा गया। इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति ली गई या नहीं। वेबसीरीज निर्माण में लगने वाली राशि का इंतजाम करने में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

    25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी वेबसीरीज

    यह वेबसीरीज पिछले साल 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और खूब पसंद की गई। वेबसीरीज अमित लोढ़ा की लिखी बेस्टसेलर किताब ‘बिहार डायरीज’ पर आधारित है, जो वर्ष 2017 में लिखी गई थी।

    अमित लोढ़ा पर लोकसेवा अधिनियम के उल्लंघन का आरोप है। जांच सूत्रों के अनुसार, अमित लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने किताब लेखन और वेबसीरीज निर्माण को लेकर पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार से अनुमति नहीं ली थी। वेबसीरीज के फाइनेंस और शूटिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर भी वह कठघरे में हैं।

    यह भी पढ़ें - Manoj Jha: मां काली ने डायरेक्ट 'फेस टाइम' पर कॉल कर के बताया... क्या सुवेंदु जी? मनोज झा ने उड़ाया मजाक

    यह भी पढ़ें - Nitish Kumar ने यूपी के लिए बना ली रणनीति, लोकसभा चुनाव में JDU भी उतारेगी अपने प्रत्याशी