Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Jha: मां काली ने डायरेक्ट 'फेस टाइम' पर कॉल कर के बताया... क्या सुवेंदु जी? मनोज झा ने उड़ाया मजाक

    Bihar News कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्या रद्द कर दी गई है। इसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने महुआ मोइत्रा पर सुवेंदु अधिकारी द्वारा दिए बयान को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने सुवेंदु अधिकारी का मजाक उड़ाया है। उ्नहोंने मां काली को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 09 Dec 2023 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    मनोज झा ने सुवेंदु अधिकारी का उड़ाया मजाक ( PTI)

    संजीव कुमार, डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar News: कैश फॉर क्वेरी यानी संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्या रद्द कर दी गई है। इसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है। जहां विपक्षी दल के नेता सरकार पर तानाशाही के आरोप लगा रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष यानी मोदी सरकार की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने महुआ मोइत्रा को लेकर बयान देते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा ने मां काली को लेकर कई बार विवादित बयान दिए थे। उन्होंने मां काली पर मांस खाने, सिगरेट पीने, व्हिस्की पीने की बात कही थी।

    उसी का नतीजा है कि मां काली ने उन्हें अभिशाप दिया है। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा ने विदेशी लोगों से अपना पासवर्ड साझा किया था। सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए।

    अब मनोज झा ने सुवेंदु अधिकारी का मजाक उड़ाया

    मनोज झा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए सुवेंदु अधिकारी पर तंज कसा और लिखा कि मां काली ने डायरेक्ट 'फेस टाइम' पर कॉल कर के बताया क्या सुभेंदु जी? मतलब कुछ भी, बोलो और निकल लो। जय हिन्द।

    मनोज झा ने बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला

    महुआ मोइत्रा का बचाव करते हुए मनोज झा ने कहा कि आज जो यह फैसला लोकसभा स्पीकर ने जो फैसला लिया है, जाहिर है कि यह अडानी के शीर्ष नेतृत्व की मदद से लिया है। इस समय सबसे दुर्भाग्यपूर्ण फैसले में से एक है।

    मनोज झा ने कहा कि एक व्यक्ति जिनका संबंध बड़े उद्योगपति से है, उन्हें ढकने की कोशिश की जा रही है। जो बातें आपके पक्ष में नहीं होतीं उसे खत्म करने की कोशिश करते हैं।

    उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया कि गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वालों को आपने संसद में बिठाया है। अल्पसंख्यकों को गाली देने वालों को आपने संसद में बिठाया है। महिला पहलवानों के साथ ज्यादती करने वालों को संसद में बिठाया है।

    यह भी पढ़ें

    KK Pathak: आखिर शिक्षा मंत्री से भी अधिक पावर में कैसे रहते हैं केके पाठक? कौन-कौन से फैसले लेने का है उनके पास अधिकार

    Nitish Kumar: फालतू की बात चलाई जा रही है, अरे हमको... इंडी गठबंधन की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी