Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंफ्यूजन दूर : बिहार में मकान मालिक से एकराररनामा पर रेंटर को 125 यूनिट बिजली मुफ्त

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    अब बिहार में मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ घरेलू ग्रामीण या शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा। व्यावसायिक काम के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान नहीं है। इसका जोर-शोर से प्रचार प्रसार हो रही है। साथ ही उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

    Hero Image
    125 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा उठा सकते है साकेंतिक तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, पटना। शहर में रहने वाले किराएदारों को भी 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। किराएदारों को यह फायदा तब मिलेगा जब अपने मकान मालिक से एक एग्रीमेंट करा लेंगे। उस एग्रीमेंट कॉपी के आधार पर किराएदारों को नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। किराएदारों का अपना मीटर होगा। इसके बाद मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ घरेलू ग्रामीण या शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा। व्यावसायिक काम के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान नहीं है। इसका जोर-शोर से प्रचार प्रसार हो रही है। साथ ही उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिसमें ये भी बताया जा रहा है कि बिहारवासी कैसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा उठा सकते है। खासकर किराएदार जिनके पास अपना मीटर नहीं है वो भी इसका फायदा उठा सकते है। अन दिनों शहरों में 125 यूनिट वाली मुफ्त  बिजली योजना किराएदारों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

    हम आपको बता दें कि मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ घरेलू ग्रामीण या शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा। बिजली कंपनी इसका जोर-शोर से प्रचार कर रहा है। आये दिन सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाकर इस संबंध में जानकारी दी जा रही है। और लोगों का संशय दूर किया जा रहा है।