Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने उकेरी कल्पना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 01:45 AM (IST)

    विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में 'बेटी जिंदाबाद' अभिय

    चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने उकेरी कल्पना

    विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में 'बेटी जिंदाबाद' अभियान के तहत विकलांग अधिकार मंच की ओर से एक्शन एड के सहयोग से दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

    प्रतियोगिता में विभिन्न दिव्यांगता वर्ग के करीब दो सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्रों ने चित्रकला के माध्यम से अपनी कल्पना को कैनवास पर उकेरा, जिसे देख अतिथि भाव-विभोर हो उठे। एक्शन एड के सौरभ कुमार, लेखिका ममता मेहरोत्रा, जनरल फिजिशियन डॉ. चितरंजन, मैक्स लाइफ के नीरज कुमार सिन्हा, पेटेल्स क्राफ्ट की ऊषा झा, लायंस क्लब के धनंजय कुमार ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। वहीं लैंडिसा के विनय ओहदार, कोबरा सिक्योरिटी के सुजय सौरभ, तबस्सुम अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में परिवहन विभाग की ओर से छात्रों के आवागमन के लिए निश्शुल्क वाहन की व्यवस्था की गई। वहीं चिड़ियाघर में घूमने के लिए जू प्रशासन ने ई-रिक्शा की व्यवस्था की और रेंज ऑफिसर मनोज कुमार ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में मंच की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी व सचिव दीपक कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। शशांक शेखर ने संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन शायदा बारी ने किया। इस मौके पर दीपक कुमार, मो. एकराम, आदर्श पाठक, शुभ राजपूत, आलोक कुमार, प्रेम किशोर आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें