Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 4 अगस्त से शुरू होगा IIT पटना का नया सत्र, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

    By Nalini Ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:13 PM (IST)

    देश के सभी 23 आईआईटी संस्थानों ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन और ओरिएंटेशन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईआईटी पटना का नया सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा जिसके लिए 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अधिकांश आईआईटी संस्थानों में कक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो रही हैं।

    Hero Image
    आईआईटी पटना का नया सत्र 4 अगस्त से शुरू होगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। देश के सभी 23 आइआइटी ने नामांकन व ओरिएंटेशन कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत संस्थानों ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन, रिपोर्टिंग ओरिएंटेशन सत्र व कक्षाएं शुरू होने की तिथि जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आइआइटी में नए सत्र की कक्षाएं अलग-अलग तिथियों में शुरू हो रही हैं।आइआइटी दिल्ली 31 जुलाई से, जबकि आइआइटी मुंबई 28 जुलाई से कक्षाएं शुरू करेगी। आइआइटी पटना का नया सत्र चार अगस्त से शुरू होगा। 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन व रिपोर्टिंग करनी होगी। ओरिएंटेशन कार्यक्रम एक से तीन अगस्त तक चलेगा।

    वहीं, सभी ब्रांच की कक्षाएं चार अगस्त से शुरू होनी हैं। वहीं, आइआइटी मुंबई 21 से 26 जुलाई तक ओरिएंटेशन सत्र आयोजित करेगा, जिसके लिए छात्रों को 20 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा। कक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होंगी। आइआइटी दिल्ली, मद्रास व कानपुर में 31 जुलाई से नया सत्र शुरू होगा।

    लगभग सभी आइआइटी संस्थानों की कक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो रही हैं। अंत में, आईआईटी गांधीनगर 18 अगस्त से कक्षाएं शुरू करेगा। आईआईटी गांधीनगर में पंजीकरण 20 जुलाई तक जारी रहेगा।

    छात्रों के लिए फाउंडेशन कार्यक्रम 21 जुलाई से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। 15 अगस्त को फाउंडेशन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, कक्षाएं 18 अगस्त से शुरू होंगी। केवल आईआईटी गांधीनगर द्वारा फाउंडेशन कार्यक्रम आयोजित करने की सूचना है।

    आईआईटी दिल्ली में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 21 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा। इंडक्शन प्रोग्राम 22 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। कक्षाएं 31 जुलाई से शुरू होंगी।

    आईआईटी के कार्यक्रम के अनुसार, भुवनेश्वर और इंदौर ने अभिभावकों को परिसर में आने और ओरिएंटेशन में भाग लेने का अवसर दिया है। भुवनेश्वर का ओरिएंटेशन 30 जुलाई और इंदौर का 25 जुलाई को होगा।