Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब बिक रही तो शिकायत पेटी में डालें पत्र या इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत होगी कार्रवाई

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 23 Mar 2018 10:50 PM (IST)

    यदि आपको कहीं भी शराब बिकने या पीने की सूचना मिलती है तो आप पत्र के माध्‍यम से इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

    शराब बिक रही तो शिकायत पेटी में डालें पत्र या इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत होगी कार्रवाई

    पटना [राज्य ब्यूरो]। शराब बिकने, बनने या सेवन करने के संबंध में कोई भी सूचना पत्र के माध्यम से शिकायत पेटी में डाली जा सकती है। इससे पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। अभी तक टोल फ्री नंबर के जरिए यह शिकायत दर्ज कराने की सुविधा थी। पुलिस मुख्यालय ने सभी थाना, अनुमंडल, डीएसपी, एसपी/एसएसपी, डीआइजी और आइजी कार्यालय में जनता की सुविधा के लिए शिकायत पेटी लगाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है। 15545/18003456268 इस नंबर पर कॉल करके शराब से संबंधी सूचना दी जा सकती है। गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए अब पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने शिकायत पेटी भी लगाने का निर्देश दिया है।

    दरअसल, थानेदारों पर शराब माफिया से साठगांठ कर अवैध शराब बिकवाने की पुलिस मुख्यालय को काफी शिकायतें मिली हैं। इस मामले में कई पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई भी हुई है। दर्जनों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।

    कई पर विभागीय कार्रवाई चल रही है। तमाम तरह के दंड दिए गए, फिर भी हेराफेरी जारी है। ऐसे में और सख्ती करने के लिए शराब बिकवाने के आरोप वाले थाना प्रभारियों के मामले में सीधे आइजी स्तर के अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।