Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 'दिनेश बाबू को कुत्ता काटेगा तो वहीं मर जाएगा', MLC दिनेश सिंह पर सभापति ने ली चुटकी

    बिहार विधानसभा में बुधवार का दिन भी हंगामेदार रहा। विपक्ष ने पहली पाली में जमकर हंगामा किया। वहीं वंशीधर ब्रजवासी ने मुजफ्फरपुर शहर में लावारिस कुत्तों का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि MLC दिनेश प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर के ही हैं उन्हें भी इस समस्या के बारे में पता होगा। इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने चुटकी ली।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 27 Mar 2025 09:07 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार विधानभा में उठा लावारिस कुत्तों का मुद्दा

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानपरिषद में बुधवार को वंशीधर ब्रजवासी ने मुजफ्फरपुर शहर में लावारिस गाय-सांढ़ और कुत्तों के कारण हो रही परेशानी को लेकर अल्पसूचित प्रश्न किया। ब्रजवासी ने कहा कि एक वर्ष के अंदर सैंकड़ों लोगों को कुत्तों ने काट खाया है और कई बच्चों की जान भी ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में बैठे सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह भी मुजफ्फरपुर के हैं और इस समस्या से रूबरू होंगे।

    सभापति ने ली चुटकी

    सभापति अवधेश नारायण सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि दिनेश बाबू को अगर कुत्ता काटेगा तो वही मर जाएगा। इस पर सदन में खूब ठहाके लगे।

    नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है कि कुत्ते के काटने से किसी की मौत हुई है। कुत्तों को पकड़ने के लिए एजेंसी के चयन की कार्रवाई की जा रही है।

    लालू के लिए भारत रत्न की अनुशंसा का कोई प्रस्ताव नहीं

    • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की अनुशंसा का कोई प्रस्ताव बिहार सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।
    • बुधवार को विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी। वे इससे संबंधित राजद के मुकेश कुमार रोशन के गैर-सरकारी संकल्प पर सरकार का पक्ष रख रहे थे।

    मुकेश द्वारा मत विभाजन की अपेक्षा पर विधानसभा ने ध्वनिमत से उनके संकल्प को निरस्त कर दिया। इसके अलावा तीन और गैर-सरकारी संकल्पों पर मत विभाजन की स्थिति बनी और सभी ध्वनिमत से निरस्त हुए।

    पहली पाली में हुआ जमकर हंगामा

    बिहार विधानसभा में बुधवार को भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने सरकार से सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने और वक्फ संशोधन विधेयक वापस लेने की मांग की। अपने मांगों पर अड़े विपक्ष ने सदन के बाहर और अंदर पर्चा लहराते हुए प्रदर्शन किया, नारेबाजी की।

    इतना ही नहीं, भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम और गोपाल रविदास समेत अन्य सदस्यों ने वेल में रखे रिपोर्टर टेबल को भी पलटने का कई बार प्रयास किया, जिसे मार्शल ने जोर से दबाकर टेबल को पलटने से बचाया।

    कुछ मार्शल ने सदस्यों के हाथों से लहराते हुए पर्चे और पोस्टर भी छीने। इस हंगामे के चलते प्रश्न काल समेत अन्य विधायी कार्य नहीं हो सके। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के अंदर ही दो बजे दिन तक स्थगित कर दी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी के CM फेस पर कांग्रेस दो फाड़, पूर्व अध्यक्ष और प्रभारी आमने-सामने; सियासी हलचल तेज

    Waqf Bill Protest: 'हम आखिरी दम तक...', पटना में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचे लालू और तेजस्वी यादव