PNB, Canara Bank और BOI में हजारों पदों पर बंपर भर्ती, 21 अगस्त करें ऑनलाइन आवेदन; पढ़ें पूरी डिटेल
अगर आपको बैंक में नौकरी (Bank Jobs 2024) की तलाश है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। पीएनबी केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकों में बंपर भर्ती निकली है। वेबसाइट https//www.ibps.in/ पर लिंक व विस्तृत जानकारी अपलोड है। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। IBPS PO Vacancy 2024 बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), एमटी व विशेष अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा।
वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर लिंक व विस्तृत जानकारी अपलोड है। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होंगे।
कब-कब होगी परीक्षा?
प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर तथा मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को निर्धारित है। साक्षात्कार जनवरी और फरवरी में आयोजित किया जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया में 885 पद, केनरा बैंक में 750, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2000, इंडियन ओवरसीज बैंक में 260, पंजाब नेशनल बैंक में 200, पंजाब एंड सिंध बैंक में 360 पद भरे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंकों के तीन खंड शामिल होंगे।
पूरक परीक्षा की स्क्रूटनी के लिए नौ से किए जाएंगे आवेदन
सीबीएसई ने पूरक परीक्षा की स्क्रूटनी के लिए नौ एवं दस अगस्त को आवेदन मांगा है। परीक्षार्थियों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये शुल्क निर्धाारित किया है। अगर परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेना चाहते हैं तो 16 अगस्त को आवेदन करेंगे। पुन: जांच के लिए परीक्षार्थियों को 20 अगस्त को आवेदन करना होगा।
इस संबंध में पाटलिपुत्र सहोदय के वरिष्ठ अधिकारी एके नाग ने कहा कि पूरक परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी किसी प्रकार का शक दूर कर सकते हैं।
कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में कम अंक मिलने की शिकायत की है। वे पुन: कॉपी जांच के लिए आवेदन निर्धारित तिथि को कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- RSMSSB ने राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना की जारी, 9 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।