Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB ने राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना की जारी, 9 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 08:48 PM (IST)

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 12वीं तथा स्नातक स्तरों के लिए आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) 2024 की अधिसूचना (RSMSSB CET ...और पढ़ें

    Hero Image
    RSMSSB CET 2024 Notification: राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन 9 अगस्त से।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण और स्नातकों के लिए काम की खबर। राजस्थान राज्य सरकार के तमाम विभागों में 12वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए एकल प्रारंभिक चरण के तौर पर आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) 2024 की अधिसूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आज यानी मंगलवार, 6 अगस्त को जारी कर दी गई है। दोनों स्तरों की अधिसूचना (RSMSSB CET 2024 Notification) ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB CET 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    महत्वपूर्ण तिथियां 

    • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 6 अगस्त 2024 
    • आवेदन शुरू होने की तिथि: 9 अगस्त 2024 
    • फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 7 सितंबर 2024 
    • सीईटी एग्जाम 2024 डेट: 25 सितंबर से 28 सितंबर तक   

    RSMSSB CET 2024 Negative Marking: इस बार निगेटिव मार्किंग की संभावना

    इसके अतिरिक्त RSMSSB सचिव ने इस बार की समान पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखे जाने को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवारों द्वारा CET में निगेटिव मार्किंग रखे जाने की सिफारिश कर रहे हैं। बोर्ड भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखे जाने के पक्ष में है। हालांकि, अंतिम निर्णय के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा अधिसूचना (RSMSSB CET 2024 Notification) का इंतजार करना होगा।

    यह भी पढ़ें - RPSC AEN ASO Notification: राजस्थान में 1014 असिस्टेंट इंजीनियर और 43 सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती अधिसूचनाएं जारी

    RSMSSB CET 2024 Cut Off: क्वालिफाईंग मार्क्स 40 फीसदी

    दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि RSMSSB ने समान पात्रता परीक्षा (CET) में सफल घोषित किए जाने के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 40 फीसदी कर दी है। इस बार में अधिसूचना कार्मिक विभाग की तरफ से 3 अगस्त को ही जारी की जा चुकी है। हालांकि, राजस्थान की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को 5 फीसदी छूट दी गई है। ऐसे में इन उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाईंग मार्क्स 35 फीसदी रहेगा।