Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे कोई हड़बड़ी नहीं...', CM बनने को लेकर तेजस्वी यादव का जवाब, महागठबंधन पर बोले- कहीं कोई दिक्कत नहीं है

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 02:38 PM (IST)

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार सीएम बनने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमारा मकसद 2024 में भाजपा को भगाना है।

    Hero Image
    'मुझे कोई हड़बड़ी नहीं...', CM बनने को लेकर तेजस्वी यादव का जवाब, महागठबंधन पर बोले- कहीं कोई दिक्कत नहीं है

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार में सत्ता की कमान भले ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हाथों में हो, लेकिन राजनीति का बाजार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर गर्म है। जदयू (JDU) द्वारा तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी पार्टी को अलविदा कह गए। इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री बनने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन में सबकुछ ठीक

    तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नही ंहै। हमारा मकसद 2024 में भाजपा को भगाना है। उस मकसद के साथ हम सभी काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है। कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

    नीतीश कुमार अभी सक्षम, 2025 दूर की बात

    वहीं, ललन सिंह के ताजा बयान पर भी तेजस्वी यादव ने खुलकर अपनी बात रखी। जब उनके पूछा गया कि ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 में सीएम के चेहरे का चुनाव अभी नहीं हुआ है, तो तेजस्वी ने कहा कि इसमें गलत क्या है। 2025 दूर की बात है। नीतीश कुमार में अभी क्षमता है। यही हम भी कह रहे हैं। 

    मांझी के बेटे को सीएम बनाने पर भी बोले डिप्टी सीएम 

    वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा उनके बेटे संतोष कुमार सुमन को सीएम बनाने की बात पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि सबकी अपनी इच्छा होती है। कौन पिता अपने बेटे की तरक्की नहीं चाहता है। वो चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बने तो अच्छी बात है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

    बिहार में सियासी 'खेल': तेजस्वी ने अभिनेत्री संग दिखाया हुनर, पटना की सड़कों पर तेज प्रताप ने भी किया कमाल

    तेजस्वी को सीएम बनाने पर ललन सिंह ने दी सफाई, बोले- मेरे और नीतीश कुमार के बयान में कोई विरोधाभास नहीं

    comedy show banner
    comedy show banner