Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:52 AM (IST)
Lok Sabha Elections लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों में कुल में सौ आब्जर्वरों की तैनाती की जाएगी। इस दौरान बिहा ...और पढ़ें
राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव कराने को लेकर आयोग के स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सौ आब्जर्वरों द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में मानीटरिंग शुरू कर दी जाएगी। बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों में कुल में सौ आब्जर्वरों की तैनाती की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही बिहार कैडर के 56 आब्जर्वरों को दूसरे प्रदेशों में चुनाव के दौरान भेजा जाएगा। 40 लोकसभा क्षेत्रों में 40 सामान्य आब्जर्वर और इतने ही एक्सपेंडिचर (निर्वाचन व्यय) आब्जर्वरों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा लोकसभा चुनावों में 20 पुलिस आब्जर्वर तैनात किए जाएंगे।
प्रशिक्षण में 10 आइएएस अधिकारी दिल्ली जाएंगे
इधर, बिहार के 56 आब्जर्वर बाहर भेजे जाएंगे। इनमें 32 आइएएस अधिकारी एवं 24 आइपीएस अधिकारी हैं। इन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 10 और 11 मार्च को कराया जाएगा। प्रशिक्षण में 10 आइएएस अधिकारी दिल्ली जाएंगे, जबकि 22 वर्चुअल प्रशिक्षण लेंगे।
इसी प्रकार से आइपीएस अधिकारियों में 22 पदाधिकारी प्रशिक्षण लेने जाएंगे, जबकि दो पुलिस पदाधिकारी वर्चुअल रूप से प्रशिक्षण लेंगे।
विधानपरिषद चुनाव के लिए तीन आब्जर्वर तैनात
उधर, बिहार विधानपरिषद की रिक्त 11 सीटों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों का चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने तीन पदाधिकारियों को तैनात किया है। विधान परिषद चुनाव में आब्जर्वर का दायित्व अरविंद कुमार चौधरी, बी राजेंद्र एवं आनंद किशोर को दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।