भदोही में भीषण सड़क हादसा... दिल्ली से शव लेकर बिहार जा रही एम्बुलेंस कंटेनर से भिड़ी, 2 महिलाओं की मौत
वरुण दिल्ली में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वह बीते आठ अगस्त को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद शव एंबुलेंस से बिहार के गया जिले उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा था।

डिजिटल डेस्क, पटना। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर गोपपुर के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए, जिसके परिणामस्वरूप दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि वरुण दिल्ली में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वह बीते आठ अगस्त को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद शव एंबुलेंस से बिहार के गया जिले उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस चालक को झपकी आ जाने के कारण एम्बुलेंस हाइवे के किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
एंबुलेंस में वरुण की पत्नी ममता, उनकी रिश्तेदार बेबी, अन्य परिजन और चालक समेत कुल छह लोग सवार थे। इस दुर्घटना में वरुण की पत्नी ममता और एक रिश्तेदार की मौत हो गई। जबकि एम्बुलेंस सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में औरया निवासी कंटेनर चालक सूरज और खलासी मुहम्मद अफसर भी हैं। पुलिस ने घायलों को गोपीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।