Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में भीषण सड़क हादसा... दिल्ली से शव लेकर बिहार जा रही एम्बुलेंस कंटेनर से भिड़ी, 2 महिलाओं की मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:07 PM (IST)

    वरुण दिल्ली में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वह बीते आठ अगस्त को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद शव एंबुलेंस से बिहार के गया जिले उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा था।

    Hero Image
    भीषण टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए

    डिजिटल डेस्क, पटना। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर गोपपुर के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए, जिसके परिणामस्वरूप दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वरुण दिल्ली में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वह बीते आठ अगस्त को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद शव एंबुलेंस से बिहार के गया जिले उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस चालक को झपकी आ जाने के कारण एम्बुलेंस हाइवे के किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। 

    एंबुलेंस में वरुण की पत्नी ममता, उनकी रिश्तेदार बेबी, अन्य परिजन और चालक समेत कुल छह लोग सवार थे। इस दुर्घटना में वरुण की पत्नी ममता और एक रिश्तेदार की मौत हो गई। जबकि एम्बुलेंस सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में औरया निवासी कंटेनर चालक सूरज और खलासी मुहम्मद अफसर भी हैं। पुलिस ने घायलों को गोपीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।