Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली को लेकर DGP सख्त, DJ पर रहेगी रोक; इंटरनेट मीडिया पर भी रखी जाएगी कड़ी नजर

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 08:57 AM (IST)

    प्रदेश में होली के जश्न में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसे लेकर डीजीपी विनय कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। होली में डीजे बजाने पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    होली को लेकर DGP विनय कुमार ने जारी किए दिशा-निर्देश

    राज्य ब्यूरो, पटना। होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। डीजीपी विनय कुमार ने सभी लोगों से आपसी सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही डीजे पर अश्लील गीतों को बजाना भी अपराध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात दस बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान फेसबुक, एक्स, वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पोस्ट की पड़ताल जरूर करें। अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसे प्रसारित पोस्ट को लाइक, कमेंट या शेयर करने से बचें।

    विनय कुमार, डीजीपी

    यातायात नियमों का पालन करने की अपील

    डीजीपी ने वीडियो संदेश में यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग नहीं करने तथा डीजे नहीं बजाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा नहीं दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिससे लोक व्यवस्था प्रभावित हो।

    होली पर किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही लोगों को भी इनसे बचने की सलाह दी गई है।

    बिक्रम : आपसी सौहार्द को बिगाड़ने व फूहड़ गीत बजाने पर होगी कार्रवाई

    आपसी भाईचारे और समरसता के त्योहार होली पर फूहड़ और कानफाड़ू गीत बजाने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त है। बिक्रम थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने की।

    उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों से रमजान एवं होली को मेलजोल के साथ मनाने में सहयोग की बात कही गई। उक्त मौके पर अंचलाधिकारी स्वयं प्रभा, इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद , शशि सिंह, पूर्व नगरध्यक्ष सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुब्रत वासुदेव, जितेंद्र यादव, दारोगा शुभम कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।

    फतुहा : पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

    होली एवं रमजान पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को फतुहा शहर में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे।

    थानाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि होली में हुड़दंग मचाने बालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। शांतिपूर्वक आपसी भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील की गई।

    ये भी पढ़ें

    Holi 2025: इस बार 3 दिनों की होली, जानिए रंग खेलने की तारीख; पंडित जी बोले- भद्रा का साया भी रहेगा

    Bihar Weather Today: होली खेलने वालों के लिए जरूरी खबर, जश्न के बीच सताएगी गर्मी और तेज हवाएं करेंगी परेशान