Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेजप्रताप का एक और यूटर्न: कहा-खुद लड़ूंगा अपनी लड़ाई, ऐश्वर्या को नोटिस जारी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 30 Nov 2018 09:13 AM (IST)

    तेजप्रताप और एेश्वर्या राय के तलाक की अर्जी पर गुरुवार को फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। तेजप्रताप ने फिर कहा कि मैं अपना केस वापस नहीं लूंगा, मेरा फैसला अडिग है।

    तेजप्रताप का एक और यूटर्न: कहा-खुद लड़ूंगा अपनी लड़ाई, ऐश्वर्या को नोटिस जारी

    पटना, जेएनएन। लग रहा था कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक विवाद सुलझ गया है, लेकिन लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी एेश्वर्या से तलाक के मामले पर दो टूक कहा कि मैं अपने तलाक की अर्जी वापस नहीं लूंगा,मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ूंगा। गुरुवार को दिनभर चली कयासबाजी के बाद फैमिली कोर्ट से निकलते हुए तेजप्रताप ने फिर से कहा कि मैं अपने फैसले पर अडिग हूं, मैं तलाक की अर्जी वापस नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि मैं कैसे तलाक की अर्जी वापस ले सकता हूं? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एेश्वर्या को भी रखना होगा अपना पक्ष
    प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी की फैमिली कोर्ट में तेजप्रताप के तलाक की अर्जी पर गुरुवार की हुई सुनवाई में कोर्ट ने ये फैसला लिया है कि अपना पक्ष रखने के लिए ऐश्वर्या को नोटिस भेजा जाएगा और वो भी कोर्ट आकर अपना पक्ष रखेंगी। इस केस की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2019 को होगी। 

    कोर्ट पहुंचे तेजप्रताप, बंद कमरे में हुई सुनवाई
    दो बजे तेजप्रताप यादव के तलाक मामले में सुनवाई शुरू हुई। जिसके बाद कोर्ट में तेजप्रताप की पुकार हुईे। थोड़ी ही देर में तेजप्रताप कोर्ट पहुंचे और जज के सामने हाजिर हुए। इससे पहले तेजप्रताप के वकील ने जज से अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई बंद कमरे में हो। जज ने अनुरोध को मान लिया और मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई। जज के कमरे में तेजप्रताप के अलावा उनके वकील मौजूद रहे।

    इससे पहले ये खबर आई थी कि तेजप्रताप यादव अपनी तलाक की याचिका वापस लेंगे। लेकिन, तेजप्रताप ने इस खबर को झूठा साबित कर दिया और अपना फैसला सुना दिया। 

    सुनवाई के दौरान तेजप्रताप के वकील अमित खेमका भी कोर्ट में मौजूद रहे। कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी रही। तेजप्रताप के साथ उनके कुछ साथी भी मौजूद रहे, लेकिन परिवार का कोई सदस्य कोर्ट में नहीं पहुंचा था। कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव रात में ही पटना पहुंच गए थे और घर से दूर होटल में रूके हैं। 

    वकील ने कहा था-दोनों बच्चे हैं
    तेजप्रताप के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट के जाने-माने वकील अमित खेमका भी गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे  और सुबह उन्होंने कोर्ट में अपनी हाजिरी लगाई । कोर्ट जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान खेमका ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि किसी का घर नहीं टूटे। दोनों अभी बच्चे हैं, दोनों की बात सुनी जाएगी।

    इसके साथ ही खेमका ने कहा कि ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है, ये किसी की पर्सनल लाइफ का मामला है, इसे इस तरह से उछालना ठीक नहीं है। 

    क्या तेजप्रताप को मिल सकेगा एेश्वर्या से तलाक
    तेज प्रताप यादव ने फैमिली कोर्ट में अपनी हाजिरी लगाई और कहा जा रहा था कि अगर ऐश्वर्या भी कोर्ट पहुंचती हैं तो वह भी अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रख सकती हैं। लेकिन, गुरुवार को एेश्वर्या कोर्ट नहीं पहुंची। अब कोर्ट ने एेश्वर्या को नोटिस भेजा है और अब एेश्वर्या भी कोर्ट में इस मामले पर अपना पक्ष रखेंगी। वहीं, जानकारों की मानें तो तेज प्रताप को पत्नी एश्वर्या से पीछा छुड़ाना इतना आसान नहीं हैं।

    दो नवंबर को तेजप्रताप ने दायर की थी तलाक की अर्जी
    बता दें कि दो नवंबर को अदालती कार्यवाही के दौरान मामले को स्टांप रिपोर्टिंग के लिए भेजा गया था और जानकारी के अनुसार, तलाक की अर्जी का केस नंबर 1208 है। पटना के सिविल कोर्ट स्थित परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश उमा शंकर द्विवेदी के कोर्ट में तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल की है। तेजप्रताप की इस अर्जी में क्रूरता के आधार पर तेजप्रताप यादव ने तलाक मंजूर करने की गुहार कोर्ट से लगाई है।

    दोनों के बीच तालमेल की कमी है
    तेजप्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा के मुताबिक शादी के बाद दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठा जिसके बाद ये नौबत आई है। पिछले 27 दिनों से जारी घटनाक्रम के बीच उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वो तलाक के अपने अटल फैसले पर कायम हैं। हालांकि परिवारवालों की कोशिशों के बाद माना जा रहा था कि वे मान जाएंगे और तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे। 

    इस तलाक की अर्जी पर सुनवाई पर आज सबकी नजरें टिकी रहीं  कि तेजप्रताप तलाक की अर्जी वापस लेते हैं या तलाक की जिद पर अड़े ही रहते हैं। वैसे तेजप्रताप तलाक की अर्जी देने के बाद पटना छोड़कर पिता से मिलने रांची गए और उनसे बात करने के बाद पटना लौटने के क्रम में गया से ही अचानक मथुरा वृंदावन के लिए निकल गए।

    तलाक की अर्जी देकर पटना से चले गए थे दूर
    मथुरा-वृंदावन से उनके पटना लौटने की कितनी तारीखें मीडिया में छायी रहीं, लेकिन तेजप्रताप आज पटना आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर एक दोहा लिखा था, जिसमें-टूटे पर फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए। उसे उनके तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है। 

    उधर, तेज प्रताप की पत्‍नी ऐश्‍वर्या तथा उनके माता-पिता ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है और मीडिया से दूरी बना रखी है। लेकिन, उन्होंने अर्जी की कॉपी मंगाई थी और समझा जा रहा है कि उन्होंने भी अपना जवाब तैयार किया होगा। 

    पत्नी एेश्वर्या पर लगाया है प्रताड़ना का आरोप
    मालूम हो कि तेज प्रताप यादव ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या पर प्रताड़ना का आरेाप लगाते हुए पटना की स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है। आवेदन में तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर आरोप लगाया था कि शादी के कुछ दिनों के बाद से वह उनके साथ नहीं रह रही है।

    तलाक की अर्जी दायर करने के बाद तेजप्रताप ने कहा था कि घुट-घुट कर जीने से कोई फायदा है नहीं है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि अब ऐश्वर्या राय के साथ रहना मुश्किल है। 

    बड़े भाई के तलाक के मामले पर तेजस्वी ने साफ कह दिया है कि दोनों बालिग हैं, समझदार हैं, उन्हें पता है कि क्या करना है? मामला कोर्ट में है और अब कोर्ट पर छोड़ दीजिए।