Bihar News : बिहार के अस्पतालों को कब मिलेंगे डॉक्टर? नियुक्ति प्रक्रिया पर स्वास्थय मंत्री की ओर से मिला ये जवाब
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को शीत सत्र के आखिरी दिन डॉक्टरों की नियुक्ति का मुद्दा उठा। इसे लेकर विपक्ष की ओर से सवाल किया गया था। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया के जारी होने की बात कही गई है। इसके साथ ही विधि मंत्री ने लोक अभियोजकों की नियुक्ति की समय सीमा भी बताई है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News : बिहार में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। आबादी के हिसाब से चिकित्सकों के पद भी सृजित हो रहे हैं। शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आए एक सवाल के उत्तर में स्वास्थ्य विभाग के जवाब में यह बात कही गई।
उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की तरफ से कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने यह जानकारी दी। मनोज मंजिल ने विधानसभा में यह प्रश्न उठाया था। उन्होंने कहा कि बिहार में जनसंख्या के हिसाब से चिकित्सकों की काफी कमी है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
सरकार के स्तर पर यह जानकारी दी गई कि बिहार में 13 हजार 845 डाक्टर कार्यरत हैं। सभी मेडिकल कालेज व अस्पताल में डाक्टर उपलब्ध हैं। वहीं, एक प्रश्न आयुष चिकित्सकों के संबंध में भी था।
2020 में हुआ था विज्ञापन प्रकाशित
प्रभारी मंत्री ने बताया कि आयुष चिकित्सकों के 3270 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 2020 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। कुछ लोग इस विज्ञापन के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में चल गए थे।
इस वजह से नियुक्ति की प्रक्रिया में विलंब हो गया। अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने कांउसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अनुशंसा मिलने के बाद नियुक्ति हो जाएगी।
दो माह में पूरी हो जाएगी लोक अभियोजकों की नियुक्ति प्रक्रिया
प्रदेश के सभी जिलों में लोक अभियोजकों की नियुक्ति की प्रक्रिया दो माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। विधि मंत्री डा. शमीम ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि 30 जिलों से लोक अभियोजकों के नाम की अनुशंसा पहुंच चुकी है। प्रश्न मुकेश कुमार रौशन ने उठाया था।
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश चुनाव में लगेगी अरवल के 100 होमगार्ड की ड्यूटी, 50 जवानों की एक टुकड़ी रवाना
Saharsa Crime News: भतीजे ने चाची की गला रेतकर कर दी हत्या, इस वजह से उठाया खतरनाक कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।