Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haj Yatra 2026: हज यात्रा पर जाने वालों के लिए काम की खबर, जुलाई में इस दिन से आवेदन कर सकेंगे यात्री

    By Naki Imam(Phulwari) Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:50 AM (IST)

    वर्ष 2026 में हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग जुलाई के दूसरे सप्ताह से आवेदन कर सकेंगे। आवेदक बिहार स्टेट हज कमेटी की वेबसाइट या हज सुविधा एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास दिसंबर 2026 तक का वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। पहली किस्त 1 लाख 50 हजार रुपये हज कमेटी के खाते में जमा करनी होगी।

    Hero Image
    वर्ष 2026 में हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग जुलाई के दूसरे सप्ताह से आवेदन कर सकेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फुलवारीशरीफ। वर्ष 2026 में हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग जुलाई के दूसरे सप्ताह से आवेदन कर सकेंगे। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मो. राशिद हुसैन ने बताया कि आवेदक बिहार स्टेट हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या हज सुविधा एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदक के पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना चाहिए जो दिसंबर 2026 तक वैध हो। जिनके पास पासपोर्ट नहीं है या जिसकी वैधता समाप्त हो गई है वे अपना पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दें।

    हज पर जाने के लिए पहली किस्त 1 लाख 50 हजार रुपये होगी जो हज कमेटी के बैंक खाते में जमा करनी होगी।

    हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग अधिक जानकारी के लिए बिहार राज्य हज भवन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष संख्या 0612-2203315, 8271243323, 9693638579 पर संपर्क कर सकते हैं।