Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: Nitish के OUT होते ही बदला महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, अब इतनी सीटों पर लड़ सकती है RJD

    Bihar Political News in Hindi बिहार में विपक्ष की भूमिका में आने के साथ ही राजद ने लोकसभा चुनाव के नजदीक आती घड़ियों को देख सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की जमीन करीब-करीब तैयार कर ली है। 79 से घटकर 76 विधायकों वाली राजद ने बिहार में लोकसभा की सर्वाधिक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का फॉर्मूला तैयार किया है।

    By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 18 Feb 2024 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    महागठबंधन का सीट शेयरिंग का नया फॉर्मूला। (ANI)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं। एनडीए सरकार ने कामकाज भी शुरू कर दिया है। दूसरी ओर महागठबंधन सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल भी विपक्ष की भूमिका निर्वहन करने में जुट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष की भूमिका में आने के साथ ही राजद ने लोकसभा चुनाव के नजदीक आती घड़ियों को देख सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की जमीन करीब-करीब तैयार कर ली है। 79 से घटकर 76 विधायकों वाली राजद ने बिहार में लोकसभा की सर्वाधिक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का फॉर्मूला तैयार किया है।

    लोकसभा चुनाव में राजद के लिए गलती का कोई मौका नहीं होगा। लोकसभा की एक-एक सीट पर कांटे की टक्कर का आकलन पार्टी पहले ही कर चुकी है। इसलिए सहयोगियों को विश्वास में लेकर वह ऐसी रणनीति चाहती है कि हार का सामना कम से कम करना पड़े।

    क्या है नया फॉर्मूला

    जब जदयू महागठबंधन में था तो उस वक्त जो फॉर्मूला तैयार हुआ था उसके मुताबिक, जदयू-राजद ने 16-16 सीटों पर उम्मीदवार देने का निर्णय लिया। हालांकि उस वक्त भाकपा माले ने नौ सीट जबकि भाकपा-माकपा ने पांच वहीं कांग्रेस ने कम से 11 सीटों पर दावेदार देने की मंशा जाहिर की थी। इस मांग के पूरा होने की संभावना उस वक्त भी कम ही थी।

    अब प्रदेश के राजनीतिक हालात बदल चुके हैं। जदयू महागठबंधन का हिस्सा नहीं। ऐसे हालात में राजद ने कम से कम 27 से 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार देने का फॉर्मूला बनाया है।

    वामदल के लिए कितनी सीटे देगी राजद

    राजद की सबसे बड़ी सहयोगी और बिहार में 19 विधायकों वाली पार्टी कांग्रेस को अधिक से अधिक आठ से नौ सीटें दी जाएंगी। जबकि तीन वाम दल मिलाकर पार्टी तीन से चार सीटें मिल सकेंगी।

    हालांकि सीट बंटवारे को लेकर पार्टी के अधिकांश नेता आधिकारिक रूप से बोलने से बच रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सहयोगी दलों के साथ बैठक करेगा इसके बाद ही आपसी सहमति से सीट बंटवारे पर मुहर लगेगी।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics : 'पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हैवानियत...याद आ गया राजद काल', JDU ने RJD से पूछ लिया बड़ा सवाल

    Bihar Politics: जेडीयू MLA सुधांशु को किसने किया वॉट्सऐप कॉल? शक के घेरे में आए परबत्ता MLA ने बताई पूरी बात