Bihar Jobs: बिहार में फिर से बंपर सरकारी नौकरी, इन 3 विभागों में होगी सबसे अधिक भर्ती; पढ़ें बिहार सरकार का प्लान
Bihar News लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए हर पार्टियां अपनी तरफ से अलग-अलग दावे कर रही हैं। इसी क्रम में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार में सरकारी नौकरी का पिटारा खुलने वाला है जो कि लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राज्य ब्यूरो, जागरण। Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में फिर से नौकरियों की बहार आ रही है। नीतीश कुमार की सरकार अपने हर वादे को पूरा करती है। अपने वादे के तहत उन्होंने लगभग पांच लाख युवाओं को नौकरी उपलब्ध करा दी है।
इन 3 विभागों में होगी बंपर सरकारी भर्ती (Bihar Government Jobs)
राजीव रंजन ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में तकरीबन तीन लाख सरकारी नौकरी दिए जाने की दिशा में तैयारी पूरे जोरों पर है। इन नौकरियों के तहत सबसे अधिक नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य व गृह विभाग में होनी है।
इन विभागों में भी निकलेगी वैकेंसी
इसके अतिरिक्त सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, लघु जल संसाधन व कृषि विभाग आदि में भी नौकरियां होनी है। वहीं सरकार लोगों को रोजगार देने के मोर्चे पर भी तेजी से काम कर रही है। लघु उद्यमी योजना के तहत बिहार के करीब 94 हजार परिवारों को दो-दो लाख रुपए दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें