बिहार में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण स्थल से गायब नहीं हो सकेंगे साइट इंजीनियर, सरकार हुई सख्त
बिहार सरकार राज्य में लगभग ढाई हजार पंचायत सरकार भवनों का निर्माण करा रही है। निरीक्षण के दौरान साइट इंजीनियरों के गायब रहने की वजह से भवन निर्माण विभाग ने सख्ती बरती है। अभियंताओं को उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सरकार गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश सरकार राज्य में करीब ढ़ाई हजार से अधिक पंचायत सरकार भवनों का निर्माण करा रही है। ये भवन गुणवत्ता पूर्ण बने इसके लिए बकायदा साइट इंजीनियरों को भी नियुक्त किया गया है।
लेकिन, बीते दिनों सरकार ने मुख्यालय स्तर पर टीमों का गठन कर पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण कराया। जिसमें यह बात सामने आई कि साइट इंजीनियर अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं रहते।
औचक निरीक्षण में साइट इंजीनियरों के लापता रहने और गुणवत्ता पर होने वाले खतरे को देखते हुए अब भवन निर्माण विभाग ने सख्ती अपनाई है।
भवन निर्माण के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव की ओर से सभी कार्य प्रमंडलों के इंजीनियरों को एक पत्र भेजा है। जिसमें पंचायत सरकार भवनों का हवाला देकर कहा है कि निर्माण स्थल पर साइट इंजीनियरों के न रहने से भवनों की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है।
प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि वे साइट इंजीनियरों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभाग ने सभी साइट इंजीनियरों के नाम, जिलावार नियुक्ति स्थल एवं मोबाइल नंबर की मांग भी की है।
यह निर्देश भी दिए गए हैं कि विभाग के इंजीनियर स्थल निरीक्षण की संख्या बढ़ाएं। यदि निरीक्षण में कोई साइट इंजीनियर लापता मिलता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।