Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में स्थापित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र, बिहार सरकार ने दी जमीन ट्रांसफर को मंजूरी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि गोपालगंज जिले में एक नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा। इसके लिए विजयीपुर अंचल के दो गांवों की 32.66 एकड़ भूमि बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) को हस्तांतरित की जाएगी। इस भूमि हस्तांतरण का मूल्य 11.39 करोड़ रुपये है। यह कदम राज्य सरकार के औद्योगिक विकास के प्रयासों का हिस्सा है जिससे गोपालगंज में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image
    गोपालगंज में स्थापित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र, बिहार सरकार ने दी जमीन ट्रांसफर को मंजूरी

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि गोपालगंज जिले में एक नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जिले के अंचल विजयीपुर स्थित दो गांवों की कुल 32.66 एकड़ भूमि को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) को स्थायी रूप से हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह भूमि हस्तांतरण सशुल्क आधार पर किया जा रहा है, जिसकी कुल राशि 11.39 करोड़ (ग्यारह करोड़ उनतालीस लाख एक हजार सात सौ पचास) रुपये है।

    सम्राट चौधरी ने कहा कि बियाडा को हस्तांतरित यह भूमि मौजा नोनापाकड़, थाना संख्या 70, खाता संख्या 167, खेसरा संख्या 01 में स्थित है और इसका रकबा 26.89 एकड़ है। वहीं, दूसरी भूमि मौजा खिरीडीह, थाना संख्या 71, खाता संख्या 129, खेसरा संख्या 80 में स्थित है। इसका रकबा 5.77 एकड़ है।

    दोनों भूमि गैरमजरूआ परती कदीम श्रेणी की हैं। भूमि के मूल्य निर्धारण में 5,06,23,000 रुपये की सलामी राशि और 6,32,78,750 रुपये की पूंजीकृत व्यवसायिक लगान शामिल है।

    उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विस्तार और विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। यह निर्णय उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। गोपालगंज में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाने से जहां औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।