Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka Murder: बेउर जेल से जुड़ा है गोपाल खेमका मर्डर का कनेक्शन? पेशेवर शूटर ने मारी थी गोली, IG की रेड

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:51 PM (IST)

    पटना के गांधी मैदान इलाके में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शूटर पहले से घात लगाए बैठा था। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। जमीन विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है और बेउर जेल में छापामारी की गई।

    Hero Image
    बेउर जेल में आईजी और कमिश्नर की छापामारी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान से सटे रामगुलाम चौक स्थित कटारुका निवास के गेट के पास शुक्रवार की रात उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या करने वाला पेशेवर शूटर है।

    जो पहले से गेट के पास पार्किंग में स्कूटी लगाकर बैठा था। वह खेमका की कार के आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही गेट पर खेमका की कार रुकी, शूटर पैदल आया। कार खेमका ही चला रहे थे। गेट खुलने से पहले ही शूटर ने उन्हें बेहद करीब से कार में ही गोली मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके सिर में एक गोली मारी थी। घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा गोली मिली है। गोली मारने के बाद शूटर स्कूटी पर बैठा और जेपी गोलंबर होते हुए जेपी गंगा पथ की तरफ बढ़ गया।

    इस घटना में बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार की सुबह रेंज आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की बातें भी सामने आ रही हैं।

    बेउर जेल में छापामारी

    फिलहाल पुलिस ने जमीन विवाद सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच तेज कर दी है। दोपहर बाद आईजी और कमिश्नर डॉ. चंद्रशेखर अचानक बेउर जेल में छापामारी करने पहुंच गए। उनके साथ-साथ सौ से अधिक पुलिसकर्मी भी थे।

    जेल से लावारिस हालत में सिम सहित तीन मोबाइल, एक डाटा केबल और मोबाइल नंबर की सूची बरामद की गई है। अचानक छापामारी के बाद हत्या का कनेक्शन बेउर जेल से भी जुड़ने की चर्चा तेज हो गई है। वहां हरेक सेल की तलाशी ली गई। तीन कुख्यात से पूछताछ की गई है।

    सात सदस्यीय एसआईटी कर रही पूरे मामले की जांच

    रेंज आइजी ने बताया कि पूरे मामले की जांच और शूटर की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

    सिटी एसपी मध्य के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम बनाई गई है। एक टीम तकनीकी अनुसंधान कर रही है। हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं।

    जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। एसआईटी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

    अस्पताल से घर लाया गया शव, फिर हुआ पोस्टमार्टम

    शुक्रवार की रात करीब 11:40 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गोपाल खेमका की उस समय गोली मारकर हत्या की कर दी गई, जबकि वह बांकीपुर क्लब से खुद कार चलाते हुए कटारुका निवास के गेट तक पहुंचे थे। जिस समय उन्हें गोली मारी गई थी, वह कार में अकेले थे।

    कटारुका निवास के छठें फ्लोर पर वह रहते थे। उस समय उनकी कार के पीछे उसी आवास के सातवें फ्लोर पर रहने वाले अंकित कुमार की कार थी। वह चाणक्या से लौटे थे। वह कार से बाहर निकले तो शूटर स्कूटी से जेपी गोलंबर की तरफ भागते दिखा।

    उन्हें कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद स्वजन उनके शव को लेकर आवास पर आए। सुबह करीब पांच बजे पीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

    उसके बाद शव को वापस आवास पर लाया गया। स्वजन की मानें तो रविवार दोपहर दो बजे शव का अंतिम संस्कार होगा।

    यह भी पढ़ें-

    गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक्शन में मुख्यमंत्री, डीजीपी से बोले नीतीश; कठोर कार्रवाई करें