Gold Rate Today: शादी का सीजन खत्म होते ही गिरे सोना के भाव, चांदी और शेयर बाजार में तेजी
Gold Price Today शादियों का सीजन खत्म होने के कगार पर है। इसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। ऐसा आगे भी चल सकता है। निवेशकों की रुचि बढ़ने से शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाई छू रहा है

पटना, जेएनएन। दीपावली (Deepawali) और धनतेरस (Dhanteras) की खरीदारी खत्म होने के बाद सराफा बाजार (Bullion Market) एक सीमित दायरे में ही उतार-चढ़ाव दर्ज करता रहा है। पर्व (Festival) के बाद शादी-विवाह (लगन) के लिए आभूषणों (Jewellery) की खरीदारी ने सराफा बाजार में मांग बनाये रखी, लेकिन अब स्थिति बदलने वाली है। अब शादियों (Marriage) के मुहूर्त बस एक-दो दिन ही बचे हैं। इसके बाद हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के मुताबिक शादियां अगले साल अप्रैल के आखिरी हफ्ते से शुरू होंगी। इसका असर सोना (Gold Price today) और चांदी (Silver price today) की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। इधर, शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। केवल एक महीने में ही कई शेयरों (Share Market) की कीमत डेढ़ गुनी से भी अधिक हो गई हैं। निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों में तेजी देखने को मिल रही है। निवेशक (Investors) महंगी धातुओं की अपेक्षा ट्रेडिंग (Trading) में अधिक रुचि दिखा रहे हैं।
शुक्रवार को सराफा बाजार में दिखा था मिला-जुला रुख
सराफा बाजार में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। सोने के भाव में ग्राहकों को 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की अच्छी राहत मिली। हालांकि, चांदी का भाव 200 रुपये प्रति किलो मजबूत हो गया।
लग्न की मांग कमजोर होने से सुस्त पड़ा सराफा बाजार
सराफा बाजार अब सुस्त होता नजर आ रहा है। त्योहारों की मांग (Festive Demand in Market) पहले ही खत्म हो गई थी। अब लग्न की मांग भी कमजोर हो चुकी है। लग्न के शुभ मुहूर्त 14 दिसंबर तक ही हैं, इसके बाद खरमास लग जाएगा। शुक्रवार को सोने का भाव 300 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 51,000 रुपये पर आ गया।
पिछले तीन दिनों से लगातार गिर रहा सोने का भाव
सोने का भाव पिछले तीन दिनों से लगातार गिर रहा है। नौ दिसंबर को इसमें 200 रुपये, दस दिसंबर को 400 रुपये की गिरावट आई थी। इस तरह से सोना तीन दिनों में 900 रुपये प्रति दस ग्राम नरम हो चुका है। हालांकि चांदी का भाव 200 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 63,600 रुपये पर पहुंच गया।
चांदी की कीमत में भी देखने को मिल रही नरमी
बीते दो दिन में चांदी का भाव 1100 रुपये नीचे आया था। नौ दिसंबर को चांदी का भाव 600 रुपये टूटा था, जबकि दस दिसंबर को भी इसमें 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। सराफा कारोबारियों का कहना है कि अब छिटपुट ग्राहकी ही रह गई है।
हल्के आभूषणों की अभी भी बनी हुई है मांग
इस लग्न के लिए वैवाहिक खरीदारी पूरी हो चुकी है, जो नई शादियां तय हो रही हैं, वे अभी सगाई की रस्म में जुटे हैं। इस वजह से रिंग, चेन, ईयर रिंग जैसे हल्के आभूषणों की मांग अधिक निकल रही है। 14 दिसंबर के बाद शादी के साथ ही सगाई जैसे आयोजन भी बंद हो जाएंगे। इसके बाद सोने व चांदी के भाव में और नरमी देखने को मिल सकती है।
46 हजार के पार चल रहा सेंसेक्स, निफ्टी भी 13,500 पर
शुक्रवार को बंद हुए स्टॉक मार्केट में तेजी का रुख रहा। इसके मुकाबले सोने की कीमत राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट के मूड में रही। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 0.3 फीसद यानी 139 अंक की बढ़त के साथ 46,099.01 पर जा पहुंचा, जबकि निफ्टी करीब 0.26 फीसद यानी 35.55 अंकों की बढ़त के साथ 13,513.85 पर जा पहुंचा। सबसे अधिक अपोलो टायर, ओएनजीसी और पीएनबी जैसे शेयरों में दिखी, जबकि यस बैंक, धनी और पेज इंड के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। अब शेयर बाजार सोमवार को खुलेगा। बाजार के जानकारों की मानें तो यहां अभी कुछ दिनों तक तेजी का रुख देखने को मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।